facebookmetapixel
`क्लाइमेट फाइनेंस अब पहुंच के भीतर, COP30 में मजबूत प्रतिबद्धता की उम्मीद2047 तक बायोटेक में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना जरूरी: किरण मजूमदार शॉसरकार को टिकाऊ सुधारों के लिए श्रम संहिता तुरंत लागू करनी चाहिए2026 में रिकॉर्ड स्तर पर जाएगा भारत का IT खर्च, डेटा सेंटर–सॉफ्टवेयर निवेश से जोरदार उछालMumbai CNG crisis: मुंबई में सीएनजी संकट बरकरार, सड़कों से ऑटो-टैक्सी नदारतNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही?Share Market: 6 दिन की रैली खत्म! सेंसेक्स–निफ्टी टूटे, IT–Metal Stocks में बड़ी गिरावटAsian Seed Congress 2025: बीज उद्योग के साथ मिलकर काम करेगी सरकार, बजट सत्र में लाएगी नया कानूनकैसे ₹1.8 करोड़ के निवेश पर भारी पड़ी ₹42 लाख की SIP? हर निवेशक के लिए जरूरी सबकCloudflare में आई तकनीकी खामी, ChatGPT, X समेत कई जरूरी सेवाएं प्रभावित; लाखों यूजर्स परेशान

अयोध्‍या : भूमि पूजन कार्यक्रम की भव्‍य तैयारी

Last Updated- December 15, 2022 | 3:51 AM IST

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर की सजावट थाईलैंड से लाए गए फूलों से होगी। कार्यक्रम के लिए थाईलैंड से दो लाख फूल मंगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कोलाकाता और दिल्ली से मंगाए जा रहे फूलों से भी सजावट की जाएगी। भूमि पूजन के दौरान महाराष्ट्र के नागपुर जिले की वाटकर बहनें अपने भजन गायन का कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगी।
बुधवार 5 अगस्त को राम नगरी अयोध्या में महोत्‍सव के बीच भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे जिसके लिए लेकर पूरी अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है राम जन्मभूमि सहित रामलला के अस्थाई मंदिर को देश-विदेश के फूलों से सजाया जाएगा। थाईलैंड से खास तौर पर आर्केट और जारवेला फूल मंगाए गए हैं। रामकथा सुखधाम भजन गाकर मशहूर हुई वाटकर बहनें राम जन्मभूमि परिसर में बनाए जा रहे विशेष मंच से अपना गायन पेश करेंगी। इसके लिए दोनों वाटकर बहनों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किया जा चुका है। वाटकर बहने इंडियन आइडल कायक्रम में अपने गायन से धूम मचा चुकी हैं।
मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में विशेष साज-सज्जा की जा रही है। इस दौरान पूरे परिसर को रंगोली व फूलों से सजाए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। परिसर के मुख्य द्वार से लेकर रामलला के अस्थाई मंदिर तक को फूलों से सुसज्जित किया जाएगा जिसके लिए दिल्ली, कोलकाता सहित थाईलैंड से बड़ी संख्या में फूल मंगाए गए हैं। वहीं पूरे परिसर में इस मौके पर फूलों व जैविक रंगों से रंगोली भी बनाई जाएगी जिसका जिम्मेदारी अयोध्या के पिंटू माझी ने ली है।

पिंटू मांझी ने बताया कि कार्क्रम के दौरान राम जन्मभूमि परिसर व रामलला के अस्थाई मंदिर को सजाने के लिए कलकत्ता से गेंदे के 50 क्विंटल फूल, दिल्ली से टाटारोज, विष्णुकामता नीला रंग सहित थाईलैंड से 1 लाख पीस आर्केट, 1 लाख पीस जारवेला मंगाया गया है। इसके साथ ही परिसर में बनने वाले रंगोली में 600 हंडिया लगाई जाएंगी जिसके लिए 40 कर्मचारी लगाए गए। भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ पूरी अयोध्या में लाखों दीप जलाकर दीवाली मनाई जाएगी। प्रदेश के कई शहरों के मठों, मंदिरों में दीवाली मनाने की तैयारी की गई है।
ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम में भले ही 200 के लगभग अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रसाद के एक लाख पैकेट तैयार करवाए जा रहें हैं। प्रसाद के तौर पर देसी घी के लड्डू स्टील के डिब्बों में पैक कर विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों को भेजे जाएंगे। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने माहामारी के चलते लोगों से अयोध्या न आने की अपील करते हुए कहा है कि जल्दी ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धालुओं को न्यौता दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना के चलते लोग अपने अपने घरों में दीपक जलाकर स्‍वयं को भूमि पूजन में शामिल मानें।

First Published - August 3, 2020 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट