facebookmetapixel
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्टCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोक

अयोध्‍या : भूमि पूजन कार्यक्रम की भव्‍य तैयारी

Last Updated- December 15, 2022 | 3:51 AM IST

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर की सजावट थाईलैंड से लाए गए फूलों से होगी। कार्यक्रम के लिए थाईलैंड से दो लाख फूल मंगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कोलाकाता और दिल्ली से मंगाए जा रहे फूलों से भी सजावट की जाएगी। भूमि पूजन के दौरान महाराष्ट्र के नागपुर जिले की वाटकर बहनें अपने भजन गायन का कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगी।
बुधवार 5 अगस्त को राम नगरी अयोध्या में महोत्‍सव के बीच भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेंगे जिसके लिए लेकर पूरी अयोध्या को सजाया और संवारा जा रहा है राम जन्मभूमि सहित रामलला के अस्थाई मंदिर को देश-विदेश के फूलों से सजाया जाएगा। थाईलैंड से खास तौर पर आर्केट और जारवेला फूल मंगाए गए हैं। रामकथा सुखधाम भजन गाकर मशहूर हुई वाटकर बहनें राम जन्मभूमि परिसर में बनाए जा रहे विशेष मंच से अपना गायन पेश करेंगी। इसके लिए दोनों वाटकर बहनों को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित किया जा चुका है। वाटकर बहने इंडियन आइडल कायक्रम में अपने गायन से धूम मचा चुकी हैं।
मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी में विशेष साज-सज्जा की जा रही है। इस दौरान पूरे परिसर को रंगोली व फूलों से सजाए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है। परिसर के मुख्य द्वार से लेकर रामलला के अस्थाई मंदिर तक को फूलों से सुसज्जित किया जाएगा जिसके लिए दिल्ली, कोलकाता सहित थाईलैंड से बड़ी संख्या में फूल मंगाए गए हैं। वहीं पूरे परिसर में इस मौके पर फूलों व जैविक रंगों से रंगोली भी बनाई जाएगी जिसका जिम्मेदारी अयोध्या के पिंटू माझी ने ली है।

पिंटू मांझी ने बताया कि कार्क्रम के दौरान राम जन्मभूमि परिसर व रामलला के अस्थाई मंदिर को सजाने के लिए कलकत्ता से गेंदे के 50 क्विंटल फूल, दिल्ली से टाटारोज, विष्णुकामता नीला रंग सहित थाईलैंड से 1 लाख पीस आर्केट, 1 लाख पीस जारवेला मंगाया गया है। इसके साथ ही परिसर में बनने वाले रंगोली में 600 हंडिया लगाई जाएंगी जिसके लिए 40 कर्मचारी लगाए गए। भूमि पूजन कार्यक्रम के साथ पूरी अयोध्या में लाखों दीप जलाकर दीवाली मनाई जाएगी। प्रदेश के कई शहरों के मठों, मंदिरों में दीवाली मनाने की तैयारी की गई है।
ट्रस्ट के सूत्रों के मुताबिक भूमि पूजन कार्यक्रम में भले ही 200 के लगभग अतिथि मौजूद रहेंगे। प्रसाद के एक लाख पैकेट तैयार करवाए जा रहें हैं। प्रसाद के तौर पर देसी घी के लड्डू स्टील के डिब्बों में पैक कर विभिन्न मंदिरों व धार्मिक स्थलों को भेजे जाएंगे। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने माहामारी के चलते लोगों से अयोध्या न आने की अपील करते हुए कहा है कि जल्दी ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर श्रद्धालुओं को न्यौता दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि कोरोना के चलते लोग अपने अपने घरों में दीपक जलाकर स्‍वयं को भूमि पूजन में शामिल मानें।

First Published - August 3, 2020 | 12:19 AM IST

संबंधित पोस्ट