Golden Globe Awards 2023: 80वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ ने इतिहास रच दिया है। आरआरआर के गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के गोल्डन ग्लोब से नवाजा गया है। फिल्म RRR को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में दो कैटेगरी के लिए नॉमिनेट किया गया है। फिल्म ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम करके भारतीय सिनेमा में इतिहास रचा है लेकिन वहीं RRR के हाथ से बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म का खिताब निकल गया है। RRR के मुकाबले ये अवार्ड अर्जेंटीना की Argentina 1985 फिल्म को मिला है।
गोल्डन ग्लोब विजेताओं के नाम-
बेस्ट पिक्चर- ड्रामा
द फेबलमैन्स
बेस्ट पिक्चर- म्यूजिकल/कॉमेडी
द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
बेस्ट ड्रामा सीरीज
हाउस ऑफ द ड्रैगन
बेस्ट लिमिटेड सीरीज
द व्हाइट लोटस (The White Lotus)
बेस्ट एक्टर- लिमिटेड सीरीज
इवान पीटर – ‘डेहमर- मान्स्टर: द जेफ्री डेहमर स्टोरी’
बेस्ट एक्ट्रेस- लिमिटेड सीरीज
अमांडा सिफाइड – द ड्रॉपआउट
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर
जेनिफर कूलिज- द व्हाइट लोटस के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- टेलीविजन लिमिटेड सीरीज/मोशन पिक्चर
पॉल वॉल्टर हौजर- ब्लैक बर्ड
बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर
मार्टिन मैकडोनॉ- द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर
स्टीवन स्पिलबर्ग – द फेबलमैन्स
बेस्ट मोशन पिक्चर- नॉन इंग्लिश लैंग्वेज
अर्जेंटीना, 1985
इसी कैटेगरी में भारत की ‘आरआरआर’ को भी नॉमिनेट किया गया था। लेकिन फिल्म पुरस्कार जीतने में कामयाब नहीं हो सकी.
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर- ड्रामा
केट ब्लैंचेट – टार
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- टेलीविजन सीरीज
जूलिया गार्नर – ओजार्क
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- ड्रामा सीरीज
जेंदाया – ‘यूफोरिया’
बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर-ड्रामा
ऑस्टिन बटलर- एलविस फिल्म
बेस्ट पिक्चर- एनिमेटेड
गिलरमो डेल टोरो की फिल्म पिनोकियो
बेस्ट एक्ट्रेस- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)
मिशेल यो- एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस
बेस्ट एक्टर- मोशन पिक्चर (म्यूजिकल/कॉमेडी)
कॉलिन फेरल – द बैनशीस ऑफ इनिशेरिन
बेस्ट टेलीविजन एक्ट्रेस- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
क्विंटा ब्रूनसन – ‘एबॉट एलिमेंटरी’
बेस्ट टेलीविजन एक्टर- म्यूजिकल/कॉमेडी सीरीज
जेरेमी एलन व्हाइट – ‘द बेयर’
बेस्ट सॉन्ग
एमएम कीरवानी- नाटू नाटू
बेस्टर स्कोर-मोशन पिक्चर
जस्टिन हरवित्ज- बेबीलोन फिल्म