एफटीएक्स के पूर्व सीईओ फ्राइड बहामास में गिरफ्तार

Published by
भाषा
Last Updated- December 13, 2022 | 3:26 PM IST
एफटीएक्स के पूर्व सीईओ फ्राइड बहामास में गिरफ्तार
PTI / न्यूयॉर्क  December 13, 2022

13 दिसंबर (एपी) क्रिप्टोकरेंसी के कारोबार से जुड़ी कंपनी एफटीएक्स के पूर्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैम बैंकमैन फ्राइड को अमेरिकी सरकार के अनुरोध पर सोमवार को बहामास में गिरफ्तार कर लिया गया।

एफटीएक्स पिछले महीने धराशायी हो गई थी और दोनों देश फ्राइड के खिलाफ अपराधिक मामले की जांच कर रहे हैं।

एफटीएक्स ने दिवालिया संराक्षण के लिए 11 नवंबर को आवेदन किया था। यह कंपनी अरबों डॉलर के संकट की वजह से धाराशायी हो गई थी।

अमेरिकी अटॉर्नी डामियन विलियम्स ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार के अनुरोध बहामास के अधिकारियों ने सैमुअल बैंकमैन फ्राइड को गिरफ्तार कर लिया है।’’ फ्राइड एक दिन बाद ही सदन की वित्तीय सेवा समिति के समक्ष गवाही देने वाले थे लेकिन इससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

डामियन ने कहा कि फ्राइड पर लगे अभियोग का खुलासा मंगलवार को हो सकता है। बहामास के अटॉर्नी रायन पिंडर ने कहा कि अभियोग का खुलासा होने और अमेरिकी अधिकारियों से औपचारिक अनुरोध मिलने के बाद फ्राइड को तुरंत ही अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि एफटीएक्स का मुख्यालय बहामास में ही है। इस कंपनी के दिवालिया होने के बाद से फ्राइड यहीं पर अपने महंगे आवास में रह रहे थे।

एपी

मानसी

First Published : December 13, 2022 | 9:56 AM IST