अमेरिका के कैलिफोर्निया की एबेक्सिस कंपनी के निदेशक प्रीतपाल सिंह ने पंजाब में जमीन की कीमतें बहुत ज्यादा होने के कारण राज्य में अपनी इकाई स्थापित करने की योजना रोक दी है।
राज्य में जमीन की आसमान छूती कीमतों और बुनियादी ढांचागत समस्याओं की वजह से केवल सिंह ही नहीं बल्कि पिछले कुछ दिनों में कई उद्योगपतियों ने यहां पर विस्तार योजना को तिलांजलि देकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की ओर रुख किया है।
संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) रिपोर्ट और उद्योग संगठन फिक्की के साथ कोनार्ड एडेन्यूर फाउंडेशन (केएएफ) की एक अध्ययन रिपोर्ट में भी कहा गया है कि जमीन की ऊंची कीमतें निवेशकों के समझ सबसे बड़ी बाधा के रूप में उभर कर सामने आ रही है।
बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ हुई बातचीत के दौरान सिंह ने बताया, ‘ हम राज्य सरकार से कई बार मिल चुके हैं और मोहाली में चिकित्सा उपकरणों की विनिर्माण इकाई की स्थापना के लिए प्रस्ताव भी पेश किया है। इसके लिए हमने सरकार से सस्ती दरों पर या फिर थोड़ी छूट पर जमीन मुहैया कराने का आग्रह किया था लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया और इसलिए हम लोगों ने इस योजना को स्थगित कर दिया है।’
सिंह ने बताया कि मोहाली में जमीन की कीमत कैलिफोर्निया से भी अधिक है और यही वजह है कि इसे सबसे कीमती स्थानों में गिना जाता है। उल्लेखनीय है कि एबेक्सिस दुनिया की अग्रणी चिकित्सा निदानकारी उपकरण निर्माताओं में से एक है।
सिंह ने बताया कि अगर पंजाब सरकार उद्योगों को आकर्षित करना चाहती है तो उसे भी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की तर्ज पर बुनियादी सुविधाओं के अतिरिक्त प्रोत्साहन और सब्सिडी मुहैया करनी होगी। उन्होंने बताया, ‘आंध्र प्रदेश के बॉयोटेक सेंटर में इकाई स्थापित करने वाली कंपनियों को नायडू ने 200-400 प्रति वर्ग यार्ड ऑफर किया था।’