उत्तराखंड में किसानों को मिलेगी रियायतों की मिठास

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 7:26 PM IST

उत्तराखंड सरकार किसानों को गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नई रियायतें देने की योजना बना रही है। राज्य में गन्ने की पैदावार काफी कम हो गई है और इससे पेराई सत्र में काम रोकना पड़ रहा है।
राज्य के एक प्रमुख अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘हम किसानों को गन्ने की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें कुछ रियायतें देने की योजना पर काम चल रहा है।’
इस बारे में औपचारिक घोषणा लोकसभा चुनाव के बाद की जाएगी। पेराई का सत्र चल रहा है और गन्ने की कमी के कारण कई चीनी मिलों में काम रोक देना पड़ा है। काम रोके जाने की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि इस साल चीनी का उत्पादन 40 से 50 फीसदी तक घट जाएगा।
साथ ही जितनी जमीन पर गन्ने की खेती की जाती है उसमें भी कमी आई है। इस कारण भी चीनी का उत्पादन 20 से 30 फीसदी कम हो गया है। साथ ही कुछ किसानों में गन्ने की खेती को लेकर उत्साह भी खत्म होता जा रहा है। पैदावार में कमी आने की एक बड़ी वजह यह भी है।
नई योजना के तहत राज्य सरकार 15,000 हेक्टेयर अतिरिक्त जमीन पर गन्ने की खेती करवाने पर विचार कर रही है, जिसके बाद गन्ने के लिए कुल कृषि जमीन बढ़कर 1.12 लाख हेक्टेयर हो जाएगी। राज्य में कुल 10 चीनी मिलें हैं जिनमें से 8 तो पहले ही बंद हो चुकी हैं।

First Published : March 10, 2009 | 3:05 PM IST