लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद बुधवार से पूरा उत्तर प्रदेश अनलॉक हो जाएगा। कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन अथवा आंशिक कोरोना कफ्र्यू का सामना कर रहे आखिरी तीन जिलों लखनऊ, मेरठ और गोरखपुर को भी मुक्त कर दिया गया है। अब पूरे प्रदेश में सिर्फ 7 बजे शाम से सुबह 7 बजे तक रात्रि कफ्र्यू जारी रहेगा। इसके अलावा पूरे प्रदेश में सभी जिलों में शनिवार और रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन जारी रहेगा।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर जिलों में सक्रिय मामले 600 से कम हो गए हैं। इसलिए इन जिलों से कोरोना कफ्र्यू हटा लिया गया। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 797 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2.85 लाख नमूनों की जांच की गई जबकि रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है। पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है।
अब पूरे प्रदेश में सभी बाजार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे, सप्ताह में शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे। कोरोना अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में पूरी उपस्थिति रहेगी। शेष सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मी रहेंगे। उन सभी को अलग-अलग दिन बुलाया जाएगा। प्रत्येक निजी कंपनी में कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।
सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक सभी औद्योगिक संस्थान खुले रहेंगे। इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी अपना पहचान पत्र या इकाई के प्रमाण पत्र के आधार पर आने और जाने की अनुमति रहेगी।