नए सीएसटी को लागू करने की मांग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 12:45 AM IST

केंद्रीय बिक्री कर (सीएसटी) की नयी दरों को अब तक लागू नहीं करने पर व्यापारियों ने भारी नाराजगी जाहिर की है।


कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीएआईटी) ने अपने संदेश के माध्यम से लोक सभा के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी से इस मामले में वित्त मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सीएआईटी का कहना है कि बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने सीएसटी को 3 फीसदी से घटाकर 2 फीसदी करने का ऐलान किया था। लेकिन अब तक इस मामले में कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है। जबकि बजट दोनों ही सदनों से पारित हो गया है।

सीएसटी की नई दर लागू नहीं होने से कारोबारियों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि वे पुरानी दरों से बिक्री कर चार्ज करे या नई दर से। सीएआईटी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि गत 29 फरवरी को वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान इस बात का ऐलान किया था कि 1 अप्रैल, 2008 से सीएसटी की दर 3 फीसदी की जगह 2 फीसदी हो जाएगी।

उनका कहना है कि सरकार का यह दायित्व होता है कि वह इस स्थिति को साफ करे। और अगर सीएसटी का मामला वित्त विधेयक से जुड़ा था तो इस बारे में अधिसूचना जारी नहीं करना संसद के विश्वास को तोड़ने समान है।

सीएआईटी का यह भी कहना है कि सीएसटी में कमी करके सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने का रास्ता तैयार कर रही है। लेकिन सरकार के इस ढुलमुल रवैये से तय समय पर जीएसटी के लागू होने में भी संदेह नजर आ रहा है। 1 अप्रैल, 2010 से जीएसटी लागू होना है।

First Published : May 21, 2008 | 11:16 PM IST