टीकाकरण की तैयारियों के साथ मुफ्त टीके की मांग

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 2:14 AM IST

कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत अगले सप्ताह कभी भी हो सकती है। टीकाकरण को लेकर मुंबई सहित पूरे राज्य में कोई कमी न रह जाए इसके लिए आज महाराष्ट्र में मुंबई सहित 35 जिलों और 27 नगर पालिकाओं में कोरोना टीकाकरण के लिए ड्राई रन चलाया गया। टीकाकरण की तैयारियों के साथ राज्य सरकार ने केंद्र से मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
टीकाकरण की तैयारियों में बीएमसी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है इसीलिए मुंबई में आज तीन केंद्रों में ड्राई रन किया गया। बीएमसी के अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकाणी ने बताया कि मुंबई के राजावाडी अस्पताल, कूपर अस्पताल और बीकेसी के जंबो कोविड केयर सेंटर में कोरोना टीकाकरण का ड्राई रन किया जाएगा। ड्राई रन के लिए राजावाडी अस्पताल में 5 बूथ, बीकेसी में 15 और कूपर अस्पताल में 10 बूथ बनाए गए थे।  हर केंद्र पर 25 लोगों के साथ ड्राई रन किया गया। प्रत्येक केंद्र पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ मिलाकर 5 लोगों की टीम तैनात की गई, दो शिफ्ट में यह ड्राई रन किया गया।  हर सेंटर पर 25-25 लोगों को वैक्सीन की डमी खुराक दी गई। इसी के आधार पर वास्तविक टीकाकरण अभियान को पूरे राज्य में अंजाम दिया जाएगा।
इस ड्राई रन के दौरान कोई वैक्सीन इस्‍तेमाल नहीं की गई बल्क‌ि इसके जरिए यह टेस्‍ट किया किया गया कि सरकार ने टीकाकरण का जो प्लान बनाया है, वह असल में कितना कारगर रहेगा, अगर कहीं कोई कमी का पता चलता है तो उसे दूर किया जाएगा। इसमें टीकाकरण के लिए कोल्ड स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन की रियल-टाइम ट्रैकिंग और डेटा एंट्री शामिल है। इस अभियान के तहत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वैक्सीन टेस्टिंग, वैक्सीन डिलीवरी, इसकी रिसिप्ट और अलॉटमेंट, टीम मेंबर्स का एप्वाइंटमेंट इत्यादि की जांच की गई। इससे पहले पुणे, नागपुर, जालना और नंदुरबार में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया था। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसे एक सफल अभियान बताया । टोपे ने कहा कि टीकाकरण की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसके साथ ही हम केंद्र से मुफ्त टीका उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
राज्य में कोरोना की सबसे ज्यादा मार झेलने वाले ठाणे में भी टीकाकरण की तैयारियां पूरी करने का दावा किया गया। ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि जिले में टीकाकरण के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। ठाणे सिविल हॉस्पिटल में उन्होंने कहा कि लोग चाहते हैं कि सरकार कोरोना वायरस का टीका मुफ्त उपलब्ध कराए। इसलिए केंद्र सरकार को राज्य में टीकाकरण का खर्च वहन करना चाहिए। मुफ्त टीका पर भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की सरकार से कहा है कि वह राज्य में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 का टीका निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र से मदद मांगे। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार रोजाना केन्द्र सरकार से पर्याप्त कोष नहीं मिलने की शिकायत करती है, जबक‌ि केन्द्र की तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ी गई।

First Published : January 8, 2021 | 11:54 PM IST