दिल्ली मेट्रो उतारेगी 300 फीडर बसें

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:05 PM IST


दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) जल्द ही अपने उपभोक्ताओं के लिए करीब 300 वातानुकूलित फीडर बसें उतारने वाली है। डीएमआरसी की यह सेवा राजस्व साझा मॉडल पर आधारित होगी। वर्तमान में, दिल्ली मेट्रो की विभिन्न स्टेशनों पर कुल 120 गैर-वातानुकूलित फीडर बसें उपलब्ध हैं।

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘नई वातानुकूलित फीडर बसें जल्द ही शुरू की जाएंगी। जिन ग्राहकों के पास दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड है वे इन विशेष फीडर बसों में अपने कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे।

गुड़गांव और नोएडा में बनने वाली मेट्रो रूट में इन बसों का उतारा जाएगा।’ विशेष रूप से डिजाइन की गई फीडर बसों का स्वामित्व फिलहाल डीएमआरसी के पास है।

फीडर बसों में टिकट की कीमत 5-10 रुपये है। सूत्रों ने बताया, ‘नई फीडर बसों का स्वामित्व भी डीएमआरसी के पास ही होगा। नई फीडर बसों को स्मार्ट कार्ड रीडर से लैस किया जाएगा।

बसों के लिए निविदाएं जल्द ही आमंत्रित की जाएंगी।’ सूत्रों ने बताया कि मौजूदा 120 फीडर बसों में से 100 बसे टाटा मोटर्स द्वारा सप्लाई की गई हैं। डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया, ‘पिछले 12 महीनों में फीडर बसों से सफर करने वाले लोगों में करीब 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यही वजह है कि और अधिक फीडर बसों की जरूरत महसूस की जा रही है।

First Published : September 24, 2008 | 9:31 PM IST