दिल्लीः बिजली सब्सिडी के लिए आवेदन शुरू

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 3:36 PM IST

दिल्ली में अब अगले महीने से बिजली सब्सिडी उन्हें ही मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे। सरकार ने बिजली सब्सिडी के लिए आज से आवेदन मंगाना शुरू कर दिया है। दिल्ली में फिलहाल बिजली के 58 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं। जिनमें से 47 लाख उपभोक्ता बिजली सब्सिडी का लाभ ले रहे हैं। इनमें से 30 लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल जीरो और करीब 17 लाख उपभोक्ताओं के आधे आते हैं। दिल्ली सरकार बिजली सब्सिडी पर करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि कुछ लोग मुफ्त बिजली नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए दिल्ली में अब एक अक्टूबर से उन्हीं लोगों को बिजली सब्सिडी मिलेगी, जो इसके लिए आवेदन करेंगे। सब्सिडी लेने वाले आज से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को एक अक्टूबर से सब्सिडी जारी रहेगी। नवंबर में आवेदन करने वालों को अक्टूबर और दिसंबर में आवेदन पर अक्टूबर-नवंबर का बिल भरना पड़ेगा, तभी सब्सिडी मिलेगी। सब्सिडी के लिए अगले महीने बिजली बिल के साथ एक फॉर्म आएगा। इसे भरकर बिजली बिल केंद्र में जमा करना होगा। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने की भी उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी। इसके लिए हम एक नंबर 7011311111 जारी कर रहे हैं। इस नंबर पर मिस्ड कॉल करने पर एक लिंक भेजा जाएगा। जिससे व्हाट्सऐप पर एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसे भरकर जमा करने पर  बिजली सब्सिडी का लाभ मिलने लगेगा।  जिनका मोबाइल नंबर पंजीकृत हैं उन्हें मैसेज भी भेजे जाएंगे।

 
केजरीवाल ने कहा बिजली सब्सिडी लेने की इस योजना के बारे में सरकार घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाएगी। सरकार हर साल बिजली उपभोक्ताओं को सब्सिडी छोड़ने या इसे लेने का विकल्प चुनने का मौका देगी। 

First Published : September 14, 2022 | 3:31 PM IST