दिल्ली सरकार ने आज राष्ट्रीय राजधानी में 24 घंटे नल से पानी की शुरुआत की है। यह शुरुआत राजेंद्र नगर विधानसभा के पांडव नगर स्थित डीडीए फ्लैट में की गई है। यह पानी दिल्ली जल बोर्ड के चंद्रावल डब्ल्यूटीपी-2 जल उपचार संयंत्र से आता है, जो पटेल नगर ऑनलाइन बीपीएस से होकर पांडव नगर तक पहुंचता है।
इस सुविधा के लिए 2,25,000 लीटर क्षमता वाला एक अंडरग्राउंड रिजर्वायर है और इसमें 18 केडब्ल्यू मोटर से चलने वाला एक मजबूत बूस्टर पंप सिस्टम है, जो 15 मीटर की ऊंचाई तक 125 घन मीटर पानी प्रति घंटे पंप कर सकता है। इससे करीब 2,000 लोग लाभान्वित होंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि आज पांडव नगर के डीडीए फ्लैट्स से 24 घंटे साफ और मीठे पानी के प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई है।
10 साल पहले जब अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे, तो हमारा एक सपना था कि दिल्ली के हर आम इंसान को हर सुविधा मिलनी चाहिए। चाहे वह 24 घंटे बिजली हो, पानी हो, सीवर की सुविधा हो, बच्चों के लिए अच्छे स्कूल हों, गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक हों या अच्छे अस्पताल हों। आज दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। अब पानी की शुरुआत की गई है।
24 घंटे नल से पानी के लिए कितने पानी की जरूरत?
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने वादा किया था कि दिल्ली के हर घर में 24 घंटे साफ पानी पहुंचाएंगे। आज यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इसकी शुरुआत हो चुकी है। केजरीवाल ने कहा पूरी दिल्ली को 24 घंटे पानी देने के लिए 1,250 एमजीडी पानी चाहिए। हम अगले कुछ सालों में यह लक्ष्य हासिल कर लेंगे। अभी पूरी दिल्ली में 24 घंटे पानी नहीं है।
केजरीवाल ने कहा कि अगले कुछ सालों के अंदर हम पूरी दिल्ली में 24 घंटे और साफ पानी देंगे। दिल्ली को 24 घंटे पानी देने के लिए लगभग 1,250 एमजीडी पानी चाहिए। हमने अगले कुछ सालों में 1,400 एमजीडी पानी उत्पादन की योजना बनाई है। इसके लिए ट्रांस हिंडन इलाके से पानी निकल कर उसे पीने लायक बनाएंगे। साथ ही 2500 ट्यूब वेल बनाने की भी योजना है। इन ट्यूब वेल को बनाकर यमुना पार से 200 एमजीडी पानी अधिक लेकर आएंगे। दक्षिणी और पश्चिमी दिल्ली से 100 एमजीडी पानी निकालेंगे और आरओ प्लांट लगाकर इसे साफ करेंगे।