facebookmetapixel
25 की उम्र में रचा इतिहास! मैथिली ठाकुर बनीं बिहार की सबसे कम उम्र की MLA; जानें पिछले युवा विजेताओं की लिस्टDividend Stocks: अगले हफ्ते 50 से अधिक कंपनियां बाटेंगी डिविडेंड, शेयधारकों को मिलेगा अतिरिक्त मुनाफाBonus Stocks: हर एक पर पांच शेयर फ्री! ऑटो सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट फिक्सBihar Election Results: महागठबंधन की उम्मीदें क्यों टूटीं, NDA ने डबल सेंचुरी कैसे बनाई?इंडिगो 25 दिसंबर से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 10 शहरों के लिए शुरू करेगी घरेलू उड़ानेंDelhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइन

बारिश से रबी की फसलों को नुकसान

Last Updated- December 11, 2022 | 10:17 PM IST

कड़ाके की ठंड में उत्तर प्रदेश में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश ने रबी की ज्यादातर फसलों सहित आलू को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।
उत्तर प्रदेश के पश्चिम से लेकर पूर्वी हिस्सों व बुंदेलखंड में गुरुवार सुबह से बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं और तापमान में खासी गिरावट आयी है। कड़ाके की ठंड में हो रही बारिश ने जहां गेहूं की फसल को फायदा पहुंचाया है वहीं रबी की बाकी की फसलें बरबाद हुईं हैं। सबसे ज्यादा नुकसान आलू की फसल को पहुंचा है जिसकी इस बार बंपर पैदावार की उम्मीद लगाई जा रही थी। इस बार आलू की बुआई के समय अक्टूबर में भी तेज बारिश हुई थी और अगैती की फसल को नुकसान पहुंचा था। हालांकि आलू किसानों ने बीज के खेतों में सड़ जाने के बाद दोबारा बुआई कर दी थी और फसल अच्छी होने का अनुमान लगाया जा रहा था। बीते तीन-चार दिनों की बारिश ने अब आलू की अच्छी पैदावार की संभावना पर ग्रहण लगा दिया है।
प्रदेश में बीते सालों के मुकाबले सरसों का रकबा भी खासा बढ़ा था। बेमौसम की तेज बारिश और ओले के चलते सरसों की फसल को जबरदस्त नुकसान हुआ है। तेज हवा और बारिश से सरसों की खड़ी फसल में फलियां टूट गईं हैं और बची हुई फसल में फफूंद लगने की आशंका बढ़ गई है। रबी की अन्य फसलों जैसे मसूल, चना और मटर को भी खासा नुकसान हुआ है। बुंदेलखंड में कई जगह तो तेज हवा और ओले के चलते मटर की फलियां टूट कर खेतों में बिखर गई हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के पहले-दूसरे हफ्ते की बारिश केवल गेहूं की फसल के लिए मुफीद है जिसके पकने में अभी समय है। उनका कहना है कि किसानों को अब गेहूं की फसल के लिए सिचाई की जरुरत नहीं पड़ेगी। हालांकि इस बार बाजार में अच्छी कीमत मिलने के चलते किसानों ने बड़े पैमाने पर प्रदेश में सरसों की बुआई की थी जिन्हें अब खासा नुकसान उठाना पड़ेगा।
रबी की फसलों के साथ सब्जियों पर भी बारिश कहर बन कर गिरी है। ओले गिरने के चलते खेतों में लगी सब्जियां बरबाद हुयी हैं। मौसमी सब्जियों के दाम आने वाले दिनों में इसके चलते तेज होंगे।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश का सिलसिला अभी कम से कम सोमवार तक जारी रहेगा और ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो रही है और यह अभी बना रहेगा। उनका कहना है कि दिन का तापमान गिरेगा और गलन भी बढ़ेगी।

First Published - January 9, 2022 | 11:15 PM IST

संबंधित पोस्ट