बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत और पुनर्वास कार्यो के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 11 करोड़ रुपये और भारती फाउंडेशन ने 3 करोड़ रुपये दान दिए हैं।
आरआईएल के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उसके आवास एक अन्ने मार्ग पर भेंट कर उन्हें 11 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीता अंबानी ने कहा कि कोसी के बेकाबू होने से काफी ज्यादा तबाही हुई है और राज्य को फिर से पटरी पर लाने के लिए पूरे देश को मिलकर प्रयास करने होंगे।
भारती इंटरप्राइजेज के जन कल्याणकारी संगठन भारती फाउंडेशन ने बिहार और असम के बाढ़ग्रस्त इलाके में सरकार के राहत कार्यो में मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपये का योगदान दिया। भारती इंटरप्राइजेज के उपाध्यक्ष और भारती फाउंडेशन के सह अध्यक्ष राकेश भारती मित्तल की ओर से यह चेक प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सौंपा गया।
इस बीच कोसी नदी का जलस्तर घटने के साथ ही बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित उत्तर पूर्वी बिहार के पांच जिलों सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया में बाढ़ की स्थिति में और सुधार आया है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अपर आयुक्त प्रत्यय अमृत ने बताया कि इन जिलों में बाढ़ प्रभावित 980 गांव की 29.57 लाख आबादी में से करीब 9.88 लाख लोगों को अब तक निकाला जा चुका है।
इनमें से 3.15 लाख लोगों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत शिविरों में शरण दी गई है। प्रदेश के इन पांच जिलों में कोसी नदी से आई बाढ़ के कारण अब तक 95 लोगों की जान जा चुकी है।
दिल्ली से भेजी गई राहत सामग्री
नई दिल्ली में बिहार सरकार के स्थानीय आयुक्त सी के मिश्रा ने बताया है कि दिल्ली ने नियमित तौर से राहत सामग्री बिहार भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन जुटाई जाने वाली राहत सामग्री को रेल मार्ग के जरिए पटना भेजा जा रहा है, जहां इसे रेडक्रास को सौंप दिया जाता है। मिश्रा ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अभी तक 3.26 करोड़ रुपये मिले हैं।