गंगा एक्सप्रेसवे के लिए कंपनी का चयन 2 माह में

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 1:22 AM IST

उत्तर प्रदेश में बन रहे देश के सबसे बड़े गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण करने वाली कंपनी का चयन अगले दो महीनों में कर लिया जाएगा। प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के ललितपुर में हवाई अड्डा बनाने का भी फैसला किया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में गंगा एक्सप्रेसवे की नीलामी प्रक्रिया के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। 
प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंत्रिपरिषद के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि कुल 12 प्रस्तावों को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए नीलामी प्रक्रिया अगले 60 दिनों के भीतर पूरी कर ली जाएगी। मंत्रिपरिषद ने आरएफपी व आरएफक्यू दस्तावेजों को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल लागत 36,230 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें से 19,700 करोड़ रुपये सिविल कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि सरकार की इस योजना के लिए 92.20 फीसदी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है।  सिक्स लेन के इस गंगा एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप भी बनाया जाएगा।  एक्सप्रेसवे के रास्ते में पडऩे वाली गंगा नदी पर एक किलोमीटर का पुल और रामगंगा पर 720 मीटर का पुल बनाया जाएगा। एक अन्य फैसले में मंत्रिपरिषद ने ललितपुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट निर्माण के लिए 91.77 हेक्टेयर जमीन खरीदने का भी प्रस्ताव पास किया है।

First Published : September 3, 2021 | 12:06 AM IST