फिरोजाबाद में दूसरी कक्षा के छात्र की सहपाठियों से झगड़े में मौत

Published by
भाषा
Last Updated- December 13, 2022 | 3:34 PM IST
फिरोजाबाद में दूसरी कक्षा के छात्र की सहपाठियों से झगड़े में मौत
PTI / फिरोजाबाद (उप्र)  December 13, 2022

13 दिसंबर (भाषा) फिरोजाबाद में शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा के छात्र की सहपाठियों से लड़ाई में मंगलवार को मौत हो गई।

शिकोहाबाद के थाना प्रभारी हरविंद्र मिश्रा ने बताया कि किशनपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का सात वर्षीय पुत्र शिवम किशनपुर के प्राथमिक विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उसकी साथी छात्रों से लड़ाई हो गई। इसमें दूसरे पक्ष के छात्र इकट्ठा होकर उसके सीने पर कूद गए। हालत बिगड़ने पर उसे परिजन शिकोहाबाद अस्पताल ले गए, जहां आज उसकी मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन ने विद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्यालय प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है।

भाषा सं जफर गोला

First Published : December 13, 2022 | 10:04 AM IST