भोपाल होगा अनलॉक, गुरुवार से खुलेंगे सभी बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:55 AM IST

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार 10 जून से सभी बाजार खोलने की घोषणा की गई है। भोपाल के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने जिला प्रशासन और व्यापार संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा के बाद घोषणा की है कि दुकानें खोलने के लिए दुकानदारों का टीकाकरण जरूरी है। शुरुआती कुछ दिनों में सभी दुकानदारों को टीके लगवाने होंगे तभी वे आगे दुकानें खोल सकेंगे। बुधवार को बाजार खुलेंगे लेकिन उस दिन खरीदारी के बजाय टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके लिए टीका लगाओ, दुकान खुलवाओ का नारा भी दिया गया है।
यदि किसी बाजार में एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के 70 से अधिक मामले मिलते हैं, तो उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर बंद कर दिया जाएगा। शनिवार का लॉकडाउन भी समाप्त कर दिया गया है। अब केवल रविवार को लॉकडाउन और शेष दिन रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। उल्लेखनीय है कि व्यापार संगठन 1 जून को अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही दुकान खोलने की छूट देने की मांग कर रहे थे।

First Published : June 7, 2021 | 11:51 PM IST