NEET-UG 2024 row: भारत में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में हो रही धांधली थमने का नाम नहीं ले रही है। केंद्र सरकार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की करीब सभी परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के भरोसे पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 18 जून को पीएचडी और नेट एग्जाम के लिए होने वाली परीक्षा UGC NET 2024 को महज 1 दिन बाद ही कैंसिल कर दिया गया तो वहीं अब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कथित रूप से धांधली में फंसी मेडिकल परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG 2024) को रद्द करने पर भी आज सवाल पूछा है।
सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने आज NEET-UG 2024 को रद्द करने और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) और अन्य से जवाब मांगा। कोर्ट ने कुछ लंबित याचिकाओं को हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग करने वाली NTA द्वारा दायर अलग-अलग याचिकाओं पर भी पक्षों से जवाब मांगा।
NEET UG एग्जाम देने वाले 20 छात्रों द्वारा दायर कई याचिकाओं में से एक में NTA और अन्य को नए सिरे से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश देने की भी मांग की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इन सभी याचिकाओं की सुनवाई 8 जुलाई 2024 को होगी। इससे पहले 18 जून को इसी एग्जाम से जुड़ी एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि अगर इस एग्जाम में 0.001 फीसदी की भी लापरवाही पाई गई, तो उससे पूरी तरह से निपटा जाएगा।
यह भी पढ़ें: UGC NET Exam Cancelled: परीक्षा के एक दिन बाद सरकार ने कैंसिल किया यूजीसी नेट एग्जाम, फिर से होगी परीक्षा
नीट नेशनल लेवल पर ग्रेजुएशन लेवल की मेडिकल प्रवेश परीक्षा है। NEET-UG, 5 मई को आयोजित की गई थी। परीक्षा 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और लगभग 24 लाख उम्मीदवारों ने इसमें भाग लिया था। नीट के रिजल्ट्स निर्धारित तारीख से दस दिन पहले 4 जून को घोषित कर दिए गए। जब रिजल्ट्स आए तो पता चला कि कम से कम 67 छात्रों ने परीक्षा में टॉप किया था। लोगों को यह एक अजीब स्थिति लगी और धांधली, पेपर लीक जैसे आरोप लगने शुरू हुए।
अब, स्टूडेंट्स और विपक्षी दल NEET-UG परीक्षा 2024 को रद्द करने की मांग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस एग्जाम के के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है।
10 जून को, केंद्र ने ,सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नीट परीक्षा में 1,563 से ज्यादा छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए जाएंगे और वे 23 जून को होने वाली नई परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि 67 टॉपर्स में से, फिजिक्स के एक प्रश्न के लिए ग्रेस मार्क्स दिए जाने के बाद 44 ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया था।
2017 में केंद्र द्वारा घोषित, नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी एक स्वायत्त निकाय (autonomous body) है जिसे उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश/फेलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का काम सौंपा गया है। किसी परीक्षा की तैयारी से लेकर उसके एग्जाम कराने और रिजल्ट्स जारी करने तक, NTA विषय विशेषज्ञों की सलाह से पेपर बनाता है। पेपर तैयार करते समय यह मनोचिकित्सकों की भी सलाह लेता है।
NTA ने अपनी पहली परीक्षा UGC-NET एग्जाम दिसंबर 2018 में आयोजित की थी।