अगर आप होम थिएटर का अनुभव हासिल करने की हसरत रखते हैं, तो प्रोजेक्टर भी इसमें आपके मददगार हो सकते हैं।
इप्सन के नए प्रोजेक्टर ईएमपी-डीएम1 में डीवीडीसीटी प्लेयर भी है। यह प्रोजेक्टर को परंपरागत या मीटिंग में इस्तेमाल होने वाले प्रोजेक्टर जैसा नहीं है। विकसित डीवीडी की क्षमताओं वाले इस प्रोजेक्टर की पिक्चर क्वॉलिटी अद्भुत है और साउंड सिस्टम ऐसा है कि आप घर बैठे भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठा पाएं। साथ ही, आप इस पर अपने प्लेस्टेशन 2 के गेमिंग का भी मजा ले सकते हैं।
होम थिएटर के लिए डिजाइन किए जाने वाले ज्यादातर प्रोजेक्टरों का आस्पेक्ट रेश्यो (स्क्रीन की चौड़ाई और ऊंचाई का अनुपात) 16:9 होता है। दूसरी ओर बिजनेस मार्केट में इस्तेमाल किए जाने के लिहाज से बनाए जाने वाले प्रोजेक्टरों का आस्पेक्ट रेश्यो 4:3 होता है, जो दिखने में सीआरटी टेलिविजन या कंप्यूटर मॉनिटर की तरह होते हैं।ईएमपी-डीएम1 का न्यूनतम प्रोजेक्शन 30 इंच का है।
अगर आपका कमरा बड़ा है, तो आप 300 इंच तक के प्रोजेक्शन वाला प्रोजेक्टर भी ले सकते हैं। पर इस प्रोजेक्टर की सबसे बड़ी कमी यह है कि यह ‘फ्लाई स्क्रीन इफेक्ट’ का शिकार है। फ्लाई स्क्रीन इफेक्ट का मतलब यह है कि इस प्रोजेक्टर की स्क्रीन पर दिख रहे हर पिक्सेल के आपसी विभाजन को साफ तौर पर देख सकते हैं और यदि आपका कमरा छोटा है। अगर आप पिक्सेल का यह विभाजन और भी साफ तौर पर देखेंगे।
इसके साथ एक और दिक्कत यह है कि यह काफी जल्दी गर्म हो जाता है। इसकी इंटीग्रेटेड डीवीडी, सिर्फ डीवीडी विडियो को ही नहीं, बल्कि जेपीईजी, एमपी3, डब्ल्यूएमए और डीवएक्स फाइलों को सपोर्ट करती है, जो इसकी बड़ी खासियत है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यदि आपके पास 61,300 रुपये हैं, एक अतिरिक्त कमरा है तो आप यह प्रोजेक्टर खरीद सकते हैं।
बात प्रोजेक्टर की ही हो रही है, तो पैनासोनिक के पीटी-एई1000 नामक 3-एलसीडी प्रोजेक्टर का जवाब नहीं। खास तौर पर गेमिंग के मामले में तो इसका सानी ही नहीं। पिक्चर और साउंड क्वॉलिटी से लेकर ज्यादातर मामलों में यह बेहतरीन है। पर इसकी कीमत 1 लाख रुपये है।