मल्टीमीडिया

Budget: क्या है हिमाचल प्रदेश के मंडी के हथकरघा उद्योग की Union Budget से आस?

देखें वीडियो

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 29, 2025 | 5:15 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का हथकरघा उद्योग इस साल के बजट से बड़ी उम्मीदें लगाए हुए है। मंडी जिले में हथकरघा कारीगरों की एक बड़ी संख्या है, जो अपनी कला और मेहनत से देश-विदेश में बुनाई के उत्पाद भेजते हैं। हालांकि, इस उद्योग को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि उच्च उत्पादन लागत, नई तकनीकों का अभाव और बाजार में प्रतिस्पर्धा।

इस बार के संघीय बजट 2024 से हथकरघा उद्योग को सरकारी समर्थन की उम्मीद है, जैसे कि सस्ती वित्तीय सहायता, आधुनिक बुनाई तकनीकों के लिए प्रोत्साहन, और निर्यात में बढ़ोतरी के लिए योजनाएं। सरकार की ओर से हथकरघा योजनाओं में वृद्धि और कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाए जा सकते हैं।

इसके अलावा, यदि सरकार स्थानीय कारीगरों के लिए मार्केटिंग और ब्रांडिंग योजनाओं की घोषणा करती है, तो यह उद्योग को आधुनिक व्यापार मॉडल की ओर अग्रसर करेगा और कारीगरों की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकता है। इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश के मंडी के हथकरघा उद्योग को आगामी बजट से अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद है।

इस विषय पर देखें बिजनेस स्टैंडर्ड हिन्दी की ये वीडियो स्टोरी…

First Published : January 29, 2025 | 5:05 PM IST