मल्टीमीडिया

Video: India-Pakistan tension पर UN Security Council की Closed Doors Meeting के मायने समझें

15 देशों की सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने की सलाह दी।

Published by
निमिष कुमार   
Last Updated- May 07, 2025 | 9:01 PM IST

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में विचार-विमर्श के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा की। सभी देशों के प्रतिनिधियों ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की और पाकिस्तान से कई सवाल भी किए। सूत्रों ने कहा कि 15 देशों की सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान को भारत के साथ द्विपक्षीय रूप से मुद्दों को सुलझाने की सलाह दी। सूत्रों के हवाले से ये भी सामने आया है कि पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की बड़े स्तर पर निंदा की गई और इसकी जवाबदेही तय करने पर भी सभी देश सहमत नजर आए। यह बैठक मई के लिए यूएनएससी के अध्यक्ष ग्रीस ने पाकिस्तान की अपील पर बुलाई गई थी। पाकिस्तान यूएनएससी का फिलहाल अस्थायी सदस्य है।

#pakistan #india #operationsindoor #unitednations #unsc #pahalgamattack #pahalgamterrorattack #pakistannews #pakistanarmy #indianarmy #indianairforce #indiannavy #indian #pakistanireaction #unitednationssecuritycouncil #indopakborder #indiapakistanlatest 

 

https://hindi.business-standard.com/multimedia/learn-about-mock-drill-after-explainer-1971-vid-437069

First Published : May 7, 2025 | 7:30 PM IST