पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोबारा NDA में शामिल होने पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “…मूल बात समझनी चाहिए… रिश्ता व्यक्तिगत हो या राजनीतिक हो विश्वास पर चलता है। क्या INDIA गठबंधन में विश्वास है? बातचीत करनी चाहिए तो न्याय यात्रा की जा रही है… कांग्रेस पार्टी की पुरानी साख खत्म हो गई है लेकिन अहंकार वही है कि हम बड़ी पार्टी हैं…”