मल्टीमीडिया

आम आदमी पार्टी कल से शुरू करेगी ‘मैं भी केजरीवाल’ कैंपेन

देखें वीडियो

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- November 30, 2023 | 3:08 PM IST

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “…जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार AAP को खत्म करने का षडयंत्र कर रही है और फर्जी घोटाले के केस बनाकर AAP के शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार कर रही है… अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है। इसे देखते हुए दिल्ली में जो 2600 मतदान केंद्र हैं, प्रत्येक पर टीमें गठित की गई हैं जो कल से घर-घर जाकर कैंपेन करेंगी। ‘मैं भी केजरीवाल’ कैंपेन कल से शुरू हो रहा है जो 20 दिसंबर तक चलेगा। उनसे ये पूछा जाएगा कि जिस तरह से केंद्र सरकार केजरीवाल को गिरफ्तार करने का षडयंत्र कर रही है, ऐसे में जनता की क्या राय है कि गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या करना चाहिए? इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए?…”

First Published : November 30, 2023 | 3:08 PM IST