आपका पैसा

साल 2025 से ATM से निकालें अपना PF! जानिए आपके लिए कैसे रहेगा फायदेमंद!

इस नई सुविधा के तहत, खाताधारकों को एक विशेष पीएफ कार्ड दिया जाएगा, जो बैंक के एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा।

Published by
सुरभि ग्लोरिया सिंह   
Last Updated- December 13, 2024 | 12:56 PM IST

जनवरी 2025 से आप अपने प्रॉविडेंट फंड (PF) का पैसा सीधे ATM से निकाल सकेंगे। श्रम मंत्रालय की सचिव सुमिता दावरा ने बुधवार को इस योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि करोड़ों PF खाताधारकों के लिए यह सुविधा लाई जा रही है, जिससे पीएफ क्लेम करना और आसान हो जाएगा। सुमिता दावरा ने कहा, “हम क्लेम प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहे हैं और इसे आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं। नया सिस्टम पीएफ खाताधारकों को ATM के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देगा, जिससे मानवीय हस्तक्षेप कम होगा।”

पीएफ ATM से कैसे निकालें?

इस नई सुविधा के तहत, खाताधारकों को एक विशेष पीएफ कार्ड दिया जाएगा, जो बैंक के एटीएम कार्ड की तरह काम करेगा।

  • पीएफ कार्ड खाते से लिंक होगा।
  • पैसा सीधे ATM से निकाला जा सकेगा।
  • एक बार में पीएफ बैलेंस का अधिकतम 50% ही निकाला जा सकेगा।

दावरा ने बताया कि आईटी सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि क्लेम प्रक्रिया को और आसान और तेज बनाया जा सके।

PF से ATM से पैसे निकालने के फायदे

बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी ने कहा कि यह सुविधा EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। इसके फायदे:

  • आसान एक्सेस: अब EPFO ऑफिस जाने या लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी।
  • तेजी: ATM से पैसे निकालने में देरी नहीं होगी।
  • 24/7 उपलब्धता: एटीएम से कभी भी, यहां तक कि छुट्टियों में भी पैसा निकाला जा सकेगा।
  • सुरक्षा: पैसे तुरंत मिलने से इमरजेंसी में मदद मिलेगी।

मौजूदा पीएफ निकासी नियम

  • वर्तमान में EPFO पोर्टल से कुछ खास परिस्थितियों में पीएफ का पैसा निकाला जा सकता है।
  • घर खरीदने या बनाने के लिए: 5 साल की नौकरी पूरी करने पर 90% तक पीएफ बैलेंस निकाला जा सकता है।
  • मेडिकल इमरजेंसी: 6 महीने की बेसिक सैलरी या कर्मचारी के योगदान के बराबर राशि निकाली जा सकती है।
  • शिक्षा या शादी के लिए: 7 साल की नौकरी के बाद कर्मचारी के योगदान का 50% तक निकाला जा सकता है।
  • रिटायरमेंट: 54 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट से 1 साल पहले 90% तक पीएफ निकाला जा सकता है।

भविष्य की योजनाएं

सरकार gig और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए कदम उठा रही है। सोशल सिक्योरिटी कोड 2020 के तहत इन कामगारों को मेडिकल कवर, डिसएबिलिटी सपोर्ट और पीएफ जैसी सुविधाएं देने की योजना है। EPFO, जिसमें 7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव योगदानकर्ता हैं अपनी सेवाओं को आधुनिक बनाने पर काम कर रहा है, ताकि खाताधारकों को ज्यादा सुविधाएं मिल सकें।

First Published : December 12, 2024 | 8:01 PM IST