आपका पैसा

PPF vs SIP: 10 साल में किससे बनेगा बड़ा फंड? निवेश से पहले जानें पूरा कैलकुलेशन

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें फिलहाल 7.1% का तय ब्याज मिलता है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 22, 2025 | 6:01 PM IST

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं, तो PPF और SIP दोनों ही बेहतर विकल्प हो सकते हैं। हालांकि, अक्सर निवेशकों के मन में यह सवाल होता है कि इन दोनों में कौन ज्यादा रिटर्न देगा और कौन-सा विकल्प उनके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

क्या है PPF और SIP?

PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी बचत योजना है, जिसमें फिलहाल 7.1% का तय ब्याज मिलता है। यह पूरी तरह सुरक्षित निवेश विकल्प है, क्योंकि इसमें सरकार की गारंटी होती है।

दूसरी ओर, SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का तरीका है। इसमें निवेशकों को बाजार प्रदर्शन के आधार पर औसतन 12% या उससे अधिक रिटर्न मिलने की संभावना होती है। हालांकि, इसमें बाजार जोखिम भी जुड़ा होता है।

SIP और PPF में कौन है बेहतर?

SIP और PPF दोनों ही लॉन्ग टर्म निवेश के लिए उपयुक्त माने जाते हैं, लेकिन दोनों में एक अहम फर्क है। SIP बाजार से जुड़ा होता है और इसमें रिटर्न ज्यादा मिल सकता है, लेकिन जोखिम भी होता है। वहीं, PPF में जोखिम नहीं होता, लेकिन रिटर्न सीमित रहता है।

PPF एक सरकारी और सुरक्षित निवेश योजना है, जिसमें 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसमें निश्चित रूप से 7.1% का ब्याज मिलता है। वहीं, SIP में बाजार जोखिम तो होता है, लेकिन इसमें समय से पहले निकासी की सुविधा भी मिलती है और औसतन 12% तक का रिटर्न मिल सकता है। यानी अगर आप बिना जोखिम के एक सुरक्षित विकल्प चाहते हैं, तो PPF चुन सकते हैं। लेकिन अगर आप ज्यादा रिटर्न और लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहते हैं और जोखिम उठाने को तैयार हैं, तो SIP आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: NPS Calculator: रिटायरमेंट पर चाहिए ₹1 करोड़ से ज्यादा का फंड और ₹50,000 महीना पेंशन? जानिए हर महीने कितना निवेश करें

SIP बनाम PPF: 10 साल के निवेश पर कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न? जानिए पूरा कैलकुलेशन

अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश की योजना बना रहे हैं और SIP और PPF के बीच उलझन में हैं, तो कुछ आसान कैलकुलेशन के जरिए यह तय किया जा सकता है कि कहां ज्यादा मुनाफा मिलेगा। SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान और PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड दोनों ही लोकप्रिय निवेश विकल्प हैं, लेकिन रिटर्न और लचीलापन दोनों में अंतर है।

10 साल के लिए SIP में निवेश

अगर कोई निवेशक हर महीने ₹10,000 SIP में लगाता है और मान लें कि उसे 12% का सालाना औसत रिटर्न मिलता है, तो 10 साल में उसे करीब ₹23 लाख का फंड मिल सकता है।

वहीं, अगर कोई निवेशक हर साल PPF में ₹1.5 लाख जमा करता है, तो 10 साल बाद उसका फंड करीब ₹21 लाख तक पहुंच सकता है।

10 साल का PPF में निवेश:

10 साल में कुल ₹10 लाख के निवेश पर PPF में 7.1% ब्याज दर से लगभग ₹15 लाख मिल सकते हैं। दूसरी ओर, SIP में 12% रिटर्न के हिसाब से यह राशि ₹22.16 लाख तक जा सकती है।

First Published : March 22, 2025 | 5:58 PM IST