Update Aadhaar: जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल पहले बना है और उसके बाद कभी अपडेट नहीं किया गया है, उन्हें इसे फिर से वैध कराने के लिए अपना पहचान पत्र और आवासीय पते का प्रमाण पत्र जमा करना होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण(यूआईडीएआई) ने निःशुल्क आधार अपडेट करने की आखिरी तिथि 14 सितंबर तय की है।
इस समय सीमा को अभी तक कई बार बढ़ाया गया है और आखिरी बार इसे इस साल 14 जून को तीन महीने के लिए बढ़ाया गया था। एक बार निःशुल्क अपडेट की मियाद खत्म होने के बाद यूएडीएआई किसी भी अपडेट के लिए 50 रुपये का शुल्क लेगा। यह ध्यान रखना जरूरी है कि मुफ्त सेवा केवल माय आधार पोर्टल पर ही मौजूद है।
अगर आधार कार्डधारक अपना आधार नंबर भूल जाए तो क्या होगा?
आधार कार्डधारक आधार सेवा का उपयोग कर अपना आधार नंबर ढूंढ़ सकता है। भूले हुए यूआईडी अथवा ईआईडी को जानने के लिए उसे माय आधार डॉट यूआईडीएआई डॉट जीओवी डॉट इन पर जाना होगा।
आधार कार्डधारक 1947 पर कॉल कर भी अपना ईआईडी प्राप्त कर सकता है और इसकी मदद से माय आधार पोर्टल पर जाकर डाउनलोड आधार से अपना ई-आधार डाउनलोड भी कर सकता है।
आधार प्रमाणीकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति की जनसांख्यिकीय जानकारी (जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि) या बायोमेट्रिक जानकारी (फिंगरप्रिंट या आईरिस) के साथ आधार संख्या को यूआईडीएआई के केंद्रीय पहचान डेटा रिपॉजिटरी (सीआईडीआर) में जमा किया जाता है। इसके सत्यापन के लिए और यूआईडीएआई अपने पास उपलब्ध जानकारी के आधार पर प्रस्तुत किए गए विवरण की सत्यता, या उमसें किसी कमी की पुष्टि करता है।