Representative Image
EPFO Update: ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) ने अपने सदस्यों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत अब आधार आधारित Face Authentication Technology (FAT) की मदद से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जनरेट और एक्टिवेट किया जा सकता है। यह सुविधा UMANG मोबाइल ऐप के जरिए उपलब्ध होगी।
यह नया फीचर पूरी तरह डिजिटल, कॉन्टैक्टलेस और सुरक्षित अनुभव देने का दावा करता है। इससे EPFO मेंबर अब नियोक्ता पर निर्भर हुए बिना खुद ही UAN जनरेट कर सकेंगे, जिससे डेटा में गलतियों की संभावना भी कम होगी।
पिछले हफ्ते ईपीएफओ ने दो और बदलावों का ऐलान किया था। अब बैंक पासबुक की अटेस्टेड कॉपी या चेक लीफ की फोटो अपलोड करना जरूरी नहीं है। इसके अलावा, UAN से बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए भी अब नियोक्ता की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।
Also Read: Aadhaar New Update: अब नहीं ले जानी होगी आधार की फोटोकॉपी, आपका चेहरा होगा आपकी पहचान
EPFO की नई फेस ऑथेंटिकेशन सेवा के फायदे:
कैसे करें UAN जनरेट और एक्टिवेट?