Representative Image
Bank FD Interest Rate: अपनी सेविंग्स को सुरक्षित रखते हुए अच्छे मुनाफे की तलाश है? फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अभी भी भारतीय निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है। अगर आप भी अपनी रकम को जल्द ही FD में लगाकर बढ़िया रिटर्न पाने का सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए खास है। SBI समेत देश के कई बड़े बैंक अब 1 साल की FD पर शानदार ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं, जिससे आपकी बचत को और भी फायदा मिल सकता है।
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक ऐसा निवेश है जिसमें आप अपने पैसे बैंक में एक तय समय के लिए जमा करते हैं और उस पर निश्चित ब्याज कमाते हैं। यह सुरक्षित निवेश माना जाता है और निवेशक को पक्की आय देता है। नए और संभलकर निवेश करने वाले लोग इसे पसंद करते हैं। FD छोटे वित्तीय लक्ष्य, आपातकालीन जरूरत या रिटायरमेंट के लिए पैसे सुरक्षित रखने का अच्छा तरीका है।
यह भी पढ़ें: Bank FDs में निवेश से पहले जान लें नफा-नुकसान, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
इन स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) में 1 साल की एफडी पर मिल रहा है 7% से ज्यादा ब्याज
ये वे बैंक हैं जहां सामान्य निवेशक को 1 साल की FD पर 7% से अधिक ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को इन दरों पर अतिरिक्त 0.25% से 0.75% तक ज्यादा ब्याज मिलता है।
अगर आप 1 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करवाना चाहते हैं, तो अलग-अलग पब्लिक सेक्टर बैंकों में ब्याज दरें थोड़ी अलग हैं।
इन दरों के हिसाब से देखा जाए तो Indian Overseas Bank सबसे ज्यादा यानी 6.75% ब्याज दे रहा है, जबकि ज्यादातर अन्य बैंकों में यह दर 6.50% से 6.70% के बीच है।
अगर आप 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने की सोच रहे हैं, तो प्राइवेट सेक्टर के अलग-अलग बैंक इस पर अलग ब्याज दरें दे रहे हैं।
इनमें तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (6.80%) और सिटी यूनियन बैंक व जम्मू-कश्मीर बैंक (6.75%) सबसे ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं। वहीं, सीएसबी बैंक (5.00%) की ब्याज दर सबसे कम है।
सोर्स: paisabazaar.com
(डिस्क्लेमर: ऊपर दी गई सभी FD ब्याज दरें केवल जानकारी के उद्देश्य से हैं। इनमें समय-समय पर बदलाव हो सकता है। निवेश करने से पहले संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या ब्रांच से ताज़ा ब्याज दरें जरूर चेक करें।)