आपका पैसा

इस राज्य ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 फीसदी बढ़ाया, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा

इस फैसले से राज्य सरकार पर हर महीने 120 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

Published by
भाषा
Last Updated- December 27, 2022 | 3:26 PM IST

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 12 फीसदी वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी एक दिसंबर से लागू होगी।

इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का DA अब आठ से बढ़कर 20 फीसदी हो गया है। साहा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस फैसले से 1,04,600 नियमित कर्मचारियों और 80,800 पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है।’’

राज्य सरकार पर सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि DA/DR में 12 फीसदी की वृद्धि से राज्य सरकार पर हर महीने 120 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया है। इससे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे।

First Published : December 27, 2022 | 3:26 PM IST