आपका पैसा

Tax Collection: उम्मीद से ज्यादा भारत सरकार को मिला टैक्स, एक साल में 16% का उछाल

रिफंड घटाने के बाद डायरेक्ट टैक्स के रूप में कलेक्ट की गई धनराशि 4.75 ट्रिलियन रुपये है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में कलेक्ट की गई राशि से 15.87% ज्यादा है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- July 10, 2023 | 9:10 PM IST

इस वित्तीय वर्ष में डायरेक्ट टैक्स के रूप में एकत्रित धन की राशि 16% बढ़कर 4.75 ट्रिलियन रुपये हो गई है। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था बढ़ रही है और लोग टैक्स चुका रहे हैं। आयकर विभाग के अनुसार, उन्होंने इस वित्तीय वर्ष के लिए करों की कुल लक्ष्य राशि का 26.05%, जो कि 18.23 ट्रिलियन रुपये है, कलेक्ट किया है।

रिफंड घटाने के बाद डायरेक्ट टैक्स के रूप में कलेक्ट की गई धनराशि 4.75 ट्रिलियन रुपये है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में कलेक्ट की गई राशि से 15.87% ज्यादा है।

1 अप्रैल से 9 जुलाई 2023 की अवधि के दौरान, सरकार ने उन लोगों को कुल 42,000 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है, जिन्होंने अतिरिक्त टैक्स का भुगतान किया था। यह पिछले वर्ष की समान अवधि में दिए गए रिफंड से 2.55% ज्यादा है।

डायरेक्ट टैक्स से कलेक्ट की गई धन की राशि, जिसमें आय और कॉर्पोरेट टैक्स शामिल हैं, 14.65% बढ़कर 5.17 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गई। इस वित्तीय वर्ष के बजट का लक्ष्य डायरेक्ट टैक्स में 18.23 ट्रिलियन रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्ट करना है, जो पिछले साल कलेक्ट की गई राशि से 9.75% ज्यादा है, जो कि 16.61 ट्रिलियन रुपये थी।

First Published : July 10, 2023 | 9:10 PM IST