आपका पैसा

Sovereign Gold Bond on Discount: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदने का शानदार मौका! प्रीमियम से डिस्काउंट में लौटे, ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी इजाफा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में न सिर्फ इस समय बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिल रहा है बल्कि स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये प्रीमियम से डिस्काउंट में लौट आए हैं।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- April 02, 2025 | 2:40 PM IST

Sovereign Gold Bond on discount: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की कोई भी सीरीज पिछले साल फरवरी के बाद जारी नहीं की गई है। मौजूदा फॉर्म में इसके आगे भी जारी होने की संभावना नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आप इस बॉन्ड को खरीद नहीं सकते। वैसे निवेशक जिनके पास डीमैट अकाउंट है वे इसे सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज (BSE/NSE) पर अभी भी खरीद सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में न सिर्फ इस समय बेहतर ट्रेडिंग वॉल्यूम देखने को मिल रहा है बल्कि स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये प्रीमियम से डिस्काउंट में लौट आए हैं।

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 60 किस्त ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं, जिनमें सबसे ज्यादा डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम सोमवार (24 मार्च) को 65वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी सीरीज (SGBSEP31II) में देखा गया। यह बॉन्ड आज कारोबार की समाप्ति पर मार्केट प्राइस (8,784 रुपये) के मुकाबले 54 रुपये डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था।  गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है। आईबीजेए (IBJA) के अनुसार सोमवार (24 मार्च 2025) को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव शुरुआती कारोबार में 8,772 रुपये प्रति 1 ग्राम दर्ज किया गया।

Also Read: Sovereign Gold Bond: गोल्ड बॉन्ड पर बंपर रिटर्न ! अगले महीने SGB की इन 7 किस्तों को मैच्योरिटी से पहले बेचने का मिलेगा मौका

NSE में आज कुल 19,523 यूनिट यानी ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का ट्रेड हुआ जबकि आम तौर पर यह 10 हजार यूनिट के आस पास होता है।

अब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की उन किस्तों पर डिस्काउंट/प्रीमियम का जायजा लेते हैं  जहां ट्रेडिंग वॉल्यूम आज शानदार रहा ।

SGBSEP31II ( 2023-24, Series II)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP on NSE Market price as per IBJA Discount/premium

2023-24, Series II

Rs 5,923 3,464 units Rs 8,730.10 Rs 8,784

 

Rs -53.9

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBFEB32IV (2023-24, Series IV)

SGB  Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2023-24, Series IV

 

Rs 6,263 2,039 units Rs 8,890 Rs 8,784 Rs +106

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBAUG28V (2021-22, Series II)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2021-22, Series II

 

Rs 5,334 1,962 units Rs 8,650 Rs 8,784 Rs -134

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBDE31III (2023-24, Series III)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2023-24, Series III

 

Rs 6,199 1,550 units Rs 8,740 Rs 8,784 Rs -44

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBJAN29IX (2020-21, Series IX)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2020-21, Series IX

 

Rs 5,000 1,100 units Rs 8,620 Rs 8,784 Rs -164

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBJUN31I (2023-24, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2023-24, Series I

 

Rs 5,926 879 units Rs 8,721.25 Rs 8,784 Rs -62.75

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBMAY29I (2021-22, Series I)

SGB Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2021-22, Series I

 

 

Rs 4,777 767 units Rs 8,619 Rs 8,784 Rs -165

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBJUN28 (2020-21, Series III)

Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2020-21, Series III

 

 

 

Rs 4,677 617 units Rs 8,610 Rs 8,784 Rs -174

Source: RBI, NSE, IBJA

SGBSEP28VI (2020-21, Series VI)

Tranche Issue price Daily volume LTP Market price as per IBJA Discount/premium

2020-21, Series VI

 

 

 

Rs 5,117 529 units Rs 8,672 Rs 8,784 Rs -112

Source: RBI, NSE, IBJA

 

First Published : March 24, 2025 | 6:28 PM IST