आपका पैसा

SBI FD vs Post Office FD: 1, 2, 3 साल के लिए करना है ₹10,00,000 का निवेश, समझें कहां मिलेगा ज्यादा मुनाफा

SBI FD vs Post Office FD: ₹10 लाख के निवेश पर SBI और पोस्ट ऑफिस FD के रिटर्न की पूरी तुलना यहां जानें।

Published by
मानसी वार्ष्णेय   
Last Updated- July 18, 2025 | 10:29 AM IST

SBI FD vs Post Office FD: अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) या पोस्ट ऑफिस की FD में से किसमें पैसा लगाना ज्यादा फायदेमंद रहेगा, तो यहां हम दोनों विकल्पों की तुलना करके बता रहे हैं कि ₹10 लाख के निवेश पर कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न।

SBI FD बनाम Post Office FD: कैलकुलेशन से समझें फर्क

SBI FD ब्याज दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 15 जुलाई 2025 से लागू होने वाली कुछ अवधि की FD पर ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है। यह इस साल जून के बाद दूसरी बार है जब SBI ने FD की ब्याज दरें घटाई हैं। RBI की ओर से रीपो रेट में कटौती के संकेतों को देखते हुए आने वाले समय में SBI अपनी FD दरों में और कमी कर सकता है।

अगर आप 1, 2 या 3 साल की अवधि के लिए एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह जानकारी जरूरी है।

1 साल से कम पर ब्याज दर (1 Year to less than 2 years):

  • सामान्य ग्राहकों के लिए: 6.25% (कोई बदलाव नहीं)
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.75% (कोई बदलाव नहीं)

2 साल से कम पर ब्याज दर (2 years to less than 3 years):

  • सामान्य ग्राहकों के लिए: 6.45% (कोई बदलाव नहीं)
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.95% (कोई बदलाव नहीं)

3 साल से कम पर ब्याज दर (3 years to less than 5 years):

  • सामान्य ग्राहकों के लिए: 6.30% (कोई बदलाव नहीं)
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए: 6.80% (कोई बदलाव नहीं)

ध्यान दें कि 1, 2 और 3 साल की FD पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी जो दरें 15 जून 2025 से लागू थीं, वही 15 जुलाई 2025 के बाद भी जारी रहेंगी।

यह भी पढ़ें: Bank FD Interest Rates: एफडी में निवेश की सोच रहे हैं? जानें 1 साल के लिए कहां मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न

SBI FD पर ₹10 लाख निवेश पर मिलने वाला रिटर्न  (1 Year to less than 2 years): देखें कैलकुलेशन

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में ₹10,00,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराते हैं और ब्याज दर 6.25% सालाना है, तो एक साल बाद आपको ₹63,980 का ब्याज मिलेगा। इस तरह एक साल में आपकी कुल मैच्योरिटी रकम ₹10,63,980 होगी।

FD राशि: ₹10,00,000
ब्याज दर: 6.25% प्रति वर्ष
समय अवधि: 1 साल
ब्याज से कमाई: ₹63,980
कुल रिटर्न (मूलधन + ब्याज): ₹10,63,980

SBI FD पर ₹10 लाख निवेश पर मिलने वाला रिटर्न  (2 years to less than 3 years): देखें कैलकुलेशन

अगर आपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में ₹10,00,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराई है और इस पर ब्याज दर 6.45% सालाना है, तो 2 साल की अवधि में आपको कुल ₹1,36,520 का ब्याज मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹11,36,520 वापस मिलेंगे।

  • निवेश राशि: ₹10,00,000
  • ब्याज दर: 6.45% प्रति वर्ष
  • निवेश अवधि: 2 साल
  • ब्याज आय: ₹1,36,520
  • मैच्योरिटी राशि: ₹11,36,520

SBI FD पर ₹10 लाख निवेश पर मिलने वाला रिटर्न  (3 years to less than 5 years):

अगर आप सामान्य ग्राहक हैं और ₹10 लाख की FD 3 साल के लिए करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको ₹12,06,263 मिलेंगे। वहीं, अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं, तो 3 साल में आपकी मैच्योरिटी वैल्यू होगी ₹12,24,197।

यह भी पढ़ें: बच्चे के नाम खुलवाएं अकाउंट, ₹5 लाख जमा पर 5 साल में होगा ₹2.24 लाख का फायदा

Post Office FD ब्याज दरें (2025)

1-Year FD: 6.9 फीसदी ब्याज दर

2-Year FD: 7.0 फीसदी ब्याज दर

3-Year FD: 7.1 फीसदी ब्याज दर

सभी ग्राहकों के लिए ब्याज दर (1 साल की FD पर): समझें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस एफडी कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप ₹10,00,000 की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) एक साल के लिए कराते हैं और ब्याज दर 6.9% सालाना है, तो आपको एक साल बाद कुल ₹70,806 का ब्याज मिलेगा।

इस तरह मैच्योरिटी पर आपको ₹10,70,806 मिलेंगे, जिसमें ₹10 लाख आपकी मूल राशि और ₹70,806 ब्याज के रूप में शामिल हैं।

सभी ग्राहकों के लिए ब्याज दर (2 साल की FD पर): समझें कैलकुलेशन

अगर आप पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में ₹10,00,000 एक साल के लिए 7.0% सालाना ब्याज दर पर निवेश करते हैं, तो आपको साल भर में ₹71,859 का ब्याज मिलेगा। यानी कुल मैच्योरिटी अमाउंट ₹10,71,859 होगा।

इसका मतलब है कि सिर्फ एक साल में आपका पैसा ₹71,859 बढ़ेगा और मैच्योरिटी पर आपको मूलधन के साथ यह ब्याज भी मिल जाएगा।

Post Office FD Calculator के मुताबिक:

  • निवेश राशि (Principal): ₹10,00,000
  • ब्याज दर (Interest Rate): 7.0% सालाना
  • अवधि (Tenure): 1 साल
  • ब्याज राशि (Interest Earned): ₹71,859
  • कुल राशि (Maturity Amount): ₹10,71,859

सभी ग्राहकों के लिए ब्याज दर (3 साल की FD पर): समझें कैलकुलेशन

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) स्कीम में अगर आप ₹10 लाख रुपए निवेश करते हैं, तो 1 साल की अवधि पर 7.1% सालाना ब्याज दर के हिसाब से आपको ₹72,913 का ब्याज मिलेगा। यानी मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹10,72,913 रुपए मिलेंगे।

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है जो सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न चाहते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से तैयार किया गया है। ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकती हैं और संबंधित बैंक या डाकघर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही निवेश से पहले ताज़ा जानकारी जरूर प्राप्त करें। निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें।)

First Published : July 18, 2025 | 10:29 AM IST