आपका पैसा

जुलाई के अंत तक 2000 के 88% नोट बैंकों के पास लौटे: RBI

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने लोगों से कहा है कि वे अगले दो महीनों में अपने 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कर लें या उन्हें दूसरे नोटों से बदल लें।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- August 01, 2023 | 6:08 PM IST

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने घोषणा की है कि उन्हें 31 जुलाई, 2023 तक लोगों से कुल 3.14 ट्रिलियन करोड़ रुपये वैल्यू के 2000 रुपये के बैंक नोट वापस मिले हैं। 2000 रुपये के सभी बैंक नोटों में से 88 प्रतिशत (19 मई, 2023 तक का सर्कुलेशन) आरबीआई को वापस कर दिया गया है।

मुख्य बैंकों से जुटाए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बैंकों में वापस लाए गए 2000 रुपये के सभी नोटों में से करीब 87 फीसदी नोट लोगों के खातों में जमा के तौर पर डाल दिए गए थे। बाकी विभिन्न मूल्यों वाले अन्य प्रकार के बैंकनोटों से एक्सचेंज किए गए।

आरबीआई ने कहा कि 31 मार्च, 2023 में सर्कुलेशन में 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.62 ट्रिलियन रुपये था और 19 मई, 2023 को कारोबार बंद होने पर यह घटकर 3.56 ट्रिलियन रुपये हो गया।

आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने लोगों से कहा है कि वे अगले दो महीनों में अपने 2000 रुपये के नोट बैंक में जमा कर लें या उन्हें दूसरे नोटों से बदल लें। इससे 30 सितंबर, 2023 से ठीक पहले ऐसा करने की कोशिश करने वाले लोगों की एक बड़ी भीड़ से बचने में मदद मिलेगी। इसलिए, अंतिम समय की किसी भी समस्या से बचने के लिए इसे अभी करना बेहतर है।

First Published : August 1, 2023 | 6:08 PM IST