आपका पैसा

LIC के पास पड़ी है जनता की 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड रकम, कहीं ये आपकी तो नहीं? ऐसे करें चेक

एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम उन प्रीमियम भुगतानों को बताती है जो पॉलिसीधारकों द्वारा नहीं लिए गए हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 19, 2024 | 7:19 PM IST

सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पास वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी रकम है। यह जानकारी सरकार ने संसद में दी। लोकसभा में एक लिखित जवाब में एक मंत्री ने बताया कि 3,72,282 पॉलिसीधारकों ने अपनी मैच्योरिटी रकम का दावा नहीं किया है।

क्या है एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम?

एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम उन प्रीमियम भुगतानों को बताती है जो पॉलिसीधारकों द्वारा नहीं लिए गए हैं। अगर पॉलिसीधारक ने तीन साल या उससे अधिक समय तक बीमा कंपनी से कोई लाभ नहीं लिया है, तो इस रकम को अनक्लेम्ड माना जाता है। ऐसा तब होता है, जब पॉलिसी मैच्योर हो जाती है, प्रीमियम भुगतान बंद हो जाते हैं या पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है।

अनक्लेम्ड खातों के लिए नियम

अगर अनक्लेम्ड रकम 10 साल या उससे अधिक समय तक क्लेम के बिना रहती है, तो पूरी रकम सरकार के वरिष्ठ नागरिक कल्याण कोष (Senior Citizen Welfare Fund) में ट्रांसफर कर दी जाती है।

कैसे चेक करें एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम?

  • एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/home पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘कस्टमर सर्विस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ‘पॉलिसीधारकों की अनक्लेम्ड रकम’ विकल्प चुनें।
  • पॉलिसी नंबर, नाम, जन्मतिथि और पैन कार्ड नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें।
  • जानकारी सबमिट करने पर अनक्लेम्ड रकम का विवरण प्राप्त करें।

कैसे करें एलआईसी की अनक्लेम्ड रकम का क्लेम?

  • किसी भी एलआईसी ऑफिस से या एलआईसी की वेबसाइट से क्लेम फॉर्म लें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट, जैसे पॉलिसी डॉक्यूमेंट, प्रीमियम रसीद और यदि जरूरी हो, मृत्यु प्रमाणपत्र कलेक्ट करें।
  • फॉर्म और दस्तावेजों को एलआईसी ऑफिस में जमा करें।
  • एलआईसी आपके क्लेम की जांच करेगी और स्वीकृति के बाद अनक्लेम्ड रकम जारी करेगी।

एलआईसी अनक्लेम्ड और पेंडिंग क्लेम को कम करने के लिए कई कदम उठा रही है। जिसके लिए प्रिंट और डिजिटल मीडिया में विज्ञापन के साथ रेडियो जिंगल में इस बात का जिक्र किया जा रहा है। इन प्रयासों का उद्देश्य पॉलिसीधारकों को उनकी रकम का क्लेम करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

LIC unclaimed amount, LIC maturity claim, LIC unclaimed process, check LIC unclaimed amount, LIC policyholders, LIC FY24 unclaimed, Senior Citizen Welfare Fund, LIC claims process, unclaimed insurance money, LIC maturity benefits,एलआईसी लावारिस राशि, एलआईसी परिपक्वता दावा, एलआईसी लावारिस प्रक्रिया, एलआईसी लावारिस राशि की जांच करें, एलआईसी पॉलिसीधारक, एलआईसी वित्त वर्ष 24 लावारिस, वरिष्ठ नागरिक कल्याण निधि, एलआईसी दावा प्रक्रिया, लावारिस बीमा धन, एलआईसी परिपक्वता लाभ

First Published : December 19, 2024 | 7:19 PM IST