Representative Image
PM Kisan 21st Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना की 21वीं किस्त जल्द ही उनके बैंक खातों में पहुंच सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार नवंबर के पहले हफ्ते तक किसानों के खातों में 2,000 रुपये की राशि ट्रांसफर कर सकती है। यानी, इस हफ्ते में किसानों को पैसे मिलने की संभावना है।
हालांकि, इस बार केवल वही किसान लाभार्थी होंगे जिनका ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा हो चुका है और बैंक अकाउंट आधार से लिंक है। यदि किसी लाभार्थी की ई-केवाईसी अधूरी है या बैंक विवरण में कोई गलती है, तो इस किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
याद दिला दें कि 20वीं किस्त अगस्त में जारी की गई थी, जिसमें लगभग 9.8 करोड़ किसानों को ₹2,000 सीधे उनके बैंक खाते में मिले थे। अब 21वीं किस्त का इंतजार है।
घर बैठे करें e-KYC पूरी, आसानी से चेक करें Beneficiary List
अगर आपने अभी तक पीएम किसान योजना के लिए e-KYC नहीं किया है, तो अब इसे घर बैठे पूरा किया जा सकता है। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर पूरी की जा सकती है।
इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर 21वीं किस्त की जानकारी और भुगतान स्टेटस दिख जाएगा। इससे किसान यह भी जान पाएंगे कि पैसा उनके खाते में आया है या नहीं।