PAN Aadhaar Linking Last Date: अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं किया है तो आज यानी 30 जून को ऐसा करने की लास्ट डेट है।
पैन-आधार को लिंक करने के लिए आज लोगों को 1000 रुपये का शुल्क भरना होगा। बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने करदाताओं को यह प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च 2023 तक का समय दिया था। इसके बाद CBDT ने लोगों को और अधिक समय देते हुए के पैन-आधार को लिंक करने के लिए डेडलाइन को 30 जून तक बढ़ा दिया था।
जो लोग आज भी अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगे उनका PAN Card डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।
जिन लोगों का पैन कार्ड डिएक्टिवेट होगा, वह कार्ड होल्डर म्यूचुअल फंड, स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट जैसे काम नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा, आज के समय में बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर कोई भी अन्य जरूरी काम के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है।
इसलिए अभी भी आप अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं।