कोटक म्यूचुअल फंड ने 2 जुलाई, 2024 से अपनी स्मॉल-कैप फंड में नए निवेश (लम्पसम और एसआईपी) की अनुमति फिर से शुरू कर दी है। मार्च 2024 में उन्होंने स्मॉल-कैप शेयरों के ज्यादा मूल्यांकन और बाजार में उतार-चढ़ाव की चिंता के चलते नए निवेश पर रोक लगा दी थी।
इससे पहले फरवरी में कोटक म्यूचुअल फंड ने स्मॉल-कैप में मूल्यांकन और तरलता को लेकर चिंताओं के चलते निवेशकों को लम्पसम में हर महीने अधिकतम 2 लाख रुपये और एसआईपी के जरिए हर महीने 25,000 रुपये तक निवेश की अनुमति दी थी।
अब नए सिरे से निवेश की अनुमति देने का फैसला कोटक म्यूचुअल फंड का स्मॉल-कैप कंपनियों की भविष्य की कमाई को लेकर सकारात्मक रुझान दिखाता है। फंड हाउस ने इन्वेस्टर्स को ईमेल में बताया है कि, ” हमारा मानना है कि स्मॉल-कैप कंपनियों की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है और कंपनियां मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार हैं।”
कोटक म्यूचुअल फंड का मानना है कि अर्थव्यवस्था के विकास से छोटे बिजनेस को फायदा होगा और उनकी कीमतें जायज लगने लगेंगी।
लेकिन, कोटक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को सलाह दी है कि उन्हें संतुलित रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने आगाह किया है कि “भले ही स्मॉल-कैप फंडों ने पिछले समय में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भविष्य की उम्मीदों को वास्तविक रखना जरूरी है।” हालिया अच्छा प्रदर्शन लंबे समय तक जारी रहने की संभावना कम है, इसलिए निवेशकों को केवल इसी प्रदर्शन के आधार पर ज्यादा निवेश नहीं करना चाहिए।
कोटक म्यूचुअल फंड का यह कदम स्मॉल-कैप फंडों के प्रति कुल राय में बदलाव को दर्शाता है। इससे पहले आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टाटा और निप्पॉन इंडिया जैसे अन्य फंड हाउसों ने भी इसी तरह की चिंताओं के चलते स्मॉल-कैप फंडों में निवेश पर रोक लगा दी थी।
कोटक म्यूचुअल फंड द्वारा रोक हटाने का मतलब है कि उनका मानना है कि कंपनियों की कमाई में सुधार के साथ स्मॉल-कैप सेक्टर में लगातार ग्रोथ आने वाली है। लेकिन, फिर भी निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और अपना पोर्टफोलियो विविधतापूर्ण बनाए रखें।
कोटक म्यूचुअल फंड ने पाबंदियां कम करने का कारण बताया है:
कारोबारी चक्र और हालिया घटनाएं: उन्होंने कारोबार जगत के मौजूदा हालात और हालिया घटनाओं, जैसे कि चुनाव खत्म होने को ध्यान में रखा है। उनका मानना है कि पिछले दशक में बने सकारात्मक रुझान आगे भी बरकरार रहेंगे, जिससे कुल कारोबारी माहौल अच्छा बना रहेगा।
अच्छी बाजार स्थितियां: कोटक म्यूचुअल फंड ने कई ऐसे संकेत देखे हैं जो सकारात्मक कारोबारी चक्र की ओर इशारा करते हैं, जिनमें जीडीपी के मुताबिक मुनाफे का अच्छा मार्जिन, कंपनियों पर कम कर्ज और बैंकों की मजबूत स्थिति शामिल है। इन सबों के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की लंबी अवधि की ग्रोथ को मिलाकर उन्हें स्मॉल-कैप सेक्टर के लिए अच्छा प्रदर्शन होने की उम्मीद है।