आपका पैसा

Myntra के यूजर्स के लिए बुरी खबर! 10 जुलाई से ग्राहकों के लिए बंद हो जाएगी यह सुविधा; जानें क्या होंगे बदलाव

कोटक बैंक 10 जुलाई से Myntra क्रेडिट कार्ड बंद करेगा। अब ग्राहकों को मिलेगा नया League Platinum कार्ड, रिवॉर्ड पॉलिसी में भी हुआ बदलाव।

Published by
अमित कुमार   
Last Updated- July 08, 2025 | 4:08 PM IST

कोटक महिंद्रा बैंक 10 जुलाई, 2025 से Myntra कोटक क्रेडिट कार्ड को बंद कर देगा। इसके बाद कार्डधारकों को कोटक लीग प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर किया जाएगा। बैंक ने ईमेल के जरिए अपने ग्राहकों को इसकी सूचना दे दी है।

कार्डधारकों के लिए क्या बदल रहा है?

10 जुलाई, 2025 से Myntra कोटक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के लिए नहीं किया जा सकेगा। कार्डधारकों को ऑटोमेटिक रूप से कोटक लीग प्लेटिनम कार्ड मिल जाएगा। जो कार्डधारक इस बदलाव को नहीं चाहते, वे ट्रांसफर की तारीख से पहले बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करके अपना अकाउंट बंद कर सकते हैं।

बैंक ने अपने कार्डधारकों को सलाह दी है कि वे अपने मौजूदा कार्ड से जुड़े ऑटोमेटिक पेमेंट या स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन को अपडेट करें, ताकि आगे कोई मुश्किल न हो।

कोटक लीग प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं

कोटक लीग प्लेटिनम कार्ड कई तरह के फायदे देता है, लेकिन इसमें Myntra से जुड़े खास ऑफर नहीं हैं।

रिवॉर्ड: हर 150 रुपये के सामान्य खर्च (ईंधन, किराया, वॉलेट लोड, शिक्षा और गेमिंग को छोड़कर) पर 8 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।

ईंधन पर सरचार्ज छूट: 1 प्रतिशत की छूट, जो सालाना 3,500 रुपये तक सीमित है।

रेलवे सरचार्ज छूट: प्रति वर्ष 500 रुपये तक।

माइलस्टोन बेनिफिट: 6 महीने में 1.25 लाख रुपये खर्च करने पर 4 PVR टिकट या 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स।

जॉइनिंग बेनिफिट: फीस-आधारित कार्ड के लिए 5,000 बोनस पॉइंट्स (500 रुपये के बराबर)।

Also Read: ग्राहक सावधान! इस बैंक ने किया बड़ा बदलाव, अब डेबिट कार्ड पर इंश्योरेंस के फायदे खत्म, क्रेडिट कार्ड की शर्तों में भी बदलाव

Myntra कार्ड से तुलना

‘Myntra कोटक क्रेडिट कार्ड’ Myntra पर खरीदारी के लिए 7.5 प्रतिशत तत्काल छूट और अन्य खर्चों पर 1.25 प्रतिशत कैशबैक देता था, साथ ही Myntra इनसाइडर मेंबरशिप फ्री में मिलती थी। वहीं, कोटक लीग प्लेटिनम कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स और माइलस्टोन लाभों पर केंद्रित है, न कि ब्रांड-स्पेशल छूट पर।

इसके अलावा, कोटक ने 1 जून, 2025 से अपनी क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड नीति में बदलाव किया है। अब हर बिलिंग साइकिल में 35,000 रुपये से अधिक के यूटिलिटी बिल भुगतान, वॉलेट लोड, बीमा और कुछ अन्य श्रेणियों पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।

कार्डधारकों को क्या करना चाहिए?

  • कोटक लीग प्लेटिनम कार्ड के रिवॉर्ड और फीस स्ट्रक्चर की समीक्षा करें और देखें कि यह उनकी खर्च करने की आदतों के लिए उपयुक्त है या नहीं।
  • पुराने कार्ड से जुड़े ऑटोमेटिक पेमेंट को अपडेट करें।
  • अगर नया कार्ड उनकी जरूरतों को पूरा नहीं करता, तो अन्य विकल्पों पर विचार करें या कार्ड रद्द करने का रिक्वेस्ट करें।

कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि नए कार्ड की वार्षिक फीस Myntra कार्ड के समान ही रहेगी, यानी 499 रुपये (टैक्स सहित)।

(डिस्केल्मर: कोटक परिवार द्वारा नियंत्रित संस्थाओं के पास बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है। ) 

First Published : July 8, 2025 | 4:08 PM IST