आपका पैसा

​ICICI Bank ने FD दरों में किया बदलाव, 7.75% तक मिल रहा है ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट

ICICI बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एफडी शुरू करने के लिए नागरिक मिनिमम 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 19, 2024 | 9:03 AM IST

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़, नई दरें 17 फरवरी से प्रभावी हो गई है।

बैंक के अनुसार, नई एफडी दरें 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए लागू हैं। दरों में बदलाव के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जबकि आम नागरिकों को अधिकतम 7.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

चेक करें ICICI बैंक की नई ब्याज दरें

ICICI बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एफडी शुरू करने के लिए नागरिक मिनिमम 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 29 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 3 प्रतिशत के ब्याज दर की पेशकश कर रहा है जबकि 30 दिन से 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 3.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

इसके अलावा 46 दिनों से 60 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 4.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.5% की ब्याज

61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जबकि 91 दिनों से 184 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 4.75% की ब्याज दर मिलेगी।

वहीं, 185 दिनों से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 5.75% की ब्याज दर मिलेगी। 271 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है।

एक साल से लेकर पंद्रह महीने से कम के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6.7 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगी। 15 महीने से दो साल के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 7.2 की ब्याज दर मिलेगी।

First Published : February 19, 2024 | 9:03 AM IST