आपका पैसा

7th Pay Commission: सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लॉई के लिए खुशखबरी, 1 जुलाई से बढ़ सकता है DA

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 03, 2023 | 4:32 PM IST

सेंट्रल गवर्नमेंट के एम्प्लॉई को जल्द ही केंद्र सरकार खुशखबरी दे सकती है। खबरों के अनुसार, मोदी सरकार अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance or DA) में बढ़ोतरी कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार 1 जुलाई से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में लगभग 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

केंद्र सरकार बढ़ती मंहगाई को ध्यान में रखकर समय-समय पर DA में बढ़ोतरी करती है। आमतौर पर इस को साल में दो बार यानी जनवरी और जुलाई में रिवाइज किया जाता है। इसलिए ऐसा अनुमान है कि सरकार 1 जुलाई से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने 1 जनवरी से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

कैसे किया जाता है डीए का कैलकुलेशन

केंद्र सरकार डीए का कैलकुलेशन CPI-IW इंडेक्स के आधार पर करती है। श्रम मंत्रालय की एक ब्रांच लेबर ब्यूरो (Labour Bureau) हर महीने CPI-IW का डेटा रिलीज करती है।

मोदी सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की कैलकुलेशन इन इंडेक्स के आधार पर एक तय फॉर्मूला से की जाती है।

इस साल मार्च का ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस (AICPI) इंडेक्स का आंकड़ा 28 अप्रैल को जारी हुआ था, जिसमें बढ़ोतरी देखी गई। हालांकि, फरवरी में इसमें गिरावट देखने को मिली थी।

इसी कारण से ऐसी उम्मीद है कि 1 जुलाई से मंहगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

बता दें कि अब तक कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 42 फीसदी है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) की ओर से जारी की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार जुलाई महीने में एक बार फिर से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है।

First Published : May 3, 2023 | 4:32 PM IST