आपका पैसा

Gold Prices: मजबूत डॉलर और बॉन्ड यील्ड के सामने भी डटकर खड़ा है सोना, इस महीने 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े हैं भाव

MCX पर आज कारोबार के दौरान सोना 78,390 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया जबकि पिछले हफ्ते 6 जनवरी को यह 76,563 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- January 14, 2025 | 3:39 PM IST

Gold Prices on 14th Jan 2025:  सोने की कीमतों में मंगलवार 14 जनवरी को एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। लगातार 4 दिनों की मजबूती के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज कारोबार के दौरान 78,390 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया जबकि पिछले हफ्ते की शुरुआत यानी 6 जनवरी 2025 को यह 76,563 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था। इस तरह से देखें तो एक हफ्ते में सोने की कीमतों में तकरीबन 2 हजार रुपये (2 फीसदी से ज्यादा) की रिकवरी आई है।

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में कमजोरी के बीच सोना आज ग्लोबल मार्केट में मजबूत हुआ है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (110.17) और 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड (4.799) सोमवार को क्रमश: 26 महीने और 14 महीने के हाई पर पहुंच गए थे। नरमी के बावजूद अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड आज भी 26 महीने और 14 महीने के हाई पर टिके हुए हैं।

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में तेजी के बीच ग्लोबल मार्केट में सोमवार को सोने में 1 फीसदी की नरमी दर्ज की गई। यदि आप डॉलर के अलावे किसी अन्य करेंसी में सोने को होल्ड करते हैं तो डॉलर में मजबूती इसकी कीमत बढ़ा देती है, जिससे  इस कमोडिटी की मांग में कमी आ जाती है।। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड में तेजी निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) में इजाफा कर देती है। 

इस साल अब तक (YTD) अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में  1 फीसदी की तेजी आई है जबकि 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी 20 बेसिस प्वाइंट से ज्यादा मजबूत हुआ है।  इस दौरान घरेलू मार्केट में सोना घरेलू मार्केट में 2 फीसदी से ज्यादा जबकि ग्लोबल मार्केट में 1.5 फीसदी चढ़ा है। 

जानकारों के अनुसार डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों को लेकर महंगाई पर बढ़ी चिंता के बीच बतौर ‘हेज’ इस बेशकीमती धातु की मांग में आई तेजी कीमतों को सपोर्ट कर रही है। साथ हीं चीन, भारत समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी भी गोल्ड को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं घरेलू बाजार में कमजोर रुपया सोने में एक्स्ट्रा तेजी भर रहा है।

तारीख डॉलर इंडेक्स/बॉन्ड यील्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
14 जनवरी 2025 यूएस डॉलर इंडेक्स 109.96 109.57 109.68 109.41 109.40 -0.56(-0.51%)
14 जनवरी 2025 यूएस 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.787% 4.787% 4.788% 4.753% 4.767% -0.02 (बेसिस प्वाइंट)

Source: Bloomberg (2:15 PM IST)

फिलहाल निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का इंतजार है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस हफ्ते अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर भी मार्केट की नजर है। आज मंगलवार को प्रोड्यूसर प्राइस इंडेक्स(PPI) जबकि बुधवार को कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के आंकड़े आएंगे। 

मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) जनवरी (28-29) की अपनी बैठक  में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 14 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 78,390 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह आज 38 रुपये चढ़कर 78,204 रुपये के भाव पर खुला और 78,160 रुपये तक नीचे गया। फिलहाल (2:15 PM IST) 183 रुपये यानी 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ यह 78,349 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
14 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 78,166 78,204 78,390 78,160 78,349 +183 (+0.23%)

Source: MCX (2:15 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर बाजार में आज नरमी दर्ज की गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 283 रुपये टूटकर 78,025 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। सोमवार 13 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 78,308 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 13 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

14 जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 78,308 78,025 -283
गोल्ड 24 कैरेट (995) 77,994 77,713 -281
गोल्ड 22  कैरेट (916) 71,730 71,471 -259
सिल्वर/kg 89,800 88,400 -1,400

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल मजबूती है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,675.31 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,663.18 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 2,671.36 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB25) भी आज कारोबार के दौरान 2,690.30 डॉलर और 2,680.80 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 2,684.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव

14 जनवरी 2025

गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,678.60 2,682 2,690.30 2,680.80 2,684.90 +6.30 (+0.24%)
14  जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,663.18 2,663.18 2,675.31 2,663.18 2,671.36 +8.18(+0.31%)

Source: Bloomberg (2:15 PM IST)

 

 

First Published : January 14, 2025 | 3:05 PM IST