आपका पैसा

Gold ETF: भारत में गोल्ड ईटीएफ ने बनाया रिकॉर्ड! 2024 की पहली छमाही के दौरान निवेश 3,186 हजार करोड़ रुपये बढ़ा

देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund)  में जून 2024 के दौरान 726.16 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- July 09, 2024 | 6:28 PM IST

Gold ETF: सोने की कीमतें मई 2024 के रिकॉर्ड हाई से तकरीबन 2 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आई हैं लेकिन घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस बात की तस्दीक इसी से होती है कि मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली छमाही के दौरान गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश बढ़कर रिकॉर्ड 3 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया। इस साल अभी तक सिर्फ अप्रैल में निकासी दर्ज की गई जबकि बाकी 5 महीनों के दौरान निवेश में इजाफा देखने को मिला।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 17 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund)  में जून 2024 के दौरान 726.16 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (inflow) हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 46 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि के दौरान देश के कुल 13 गोल्ड ईटीएफ में 456.15 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

इस तरह से देखें तो कैलेंडर ईयर 2024 के पहले 6 महीनों (जनवरी- जून) के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 3,185.94 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ। जबकि कैलेंडर ईयर 2023 की पहली छमाही के दौरान 2.6 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई थी।

Gold Price Outlook: गोल्ड को कब मिलेगा वेस्टर्न इन्वेस्टर्स का साथ?

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक मई 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 827.43 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। जबकि अप्रैल 2024 में 395.69 की शुद्ध निकासी देखने को मिली थी। इससे पहले कैलेंडर ईयर 2023 में सिर्फ दो महीने यानी जनवरी और मार्च के दौरान गोल्ड ईटीएफ से निकासी (outflow) दर्ज की गई थी। जनवरी 2023 और मार्च 2023 के दौरान क्रमश: 199.43 करोड़ रुपये और 266.57 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी, जबकि अन्य 10 महीनों के दौरान निवेश हुआ।

वहीं वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश 5,248.46 करोड़ रुपये बढ़ा। इससे पहले किसी भी वित्त वर्ष के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में इतनी बढ़ोतरी नहीं देखी गई थी। पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 652.81 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

Gold Reserves: सोने की चमक रह सकती है बरकरार! CBGR सर्वे में खुलासा, ज्यादा सेंट्रल बैंक खरीदारी को लेकर उत्साहित

कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान भारत में गोल्ड ईटीएफ में 2,923.81 करोड़ रुपये का नेट (शुद्ध) निवेश हुआ। जो कैलेंडर ईयर 2022 के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

कैलेंडर ईयर 2024 में गोल्ड ईटीएफ में निवेश/निकासी (inflow/outflow)

जून:   +827.43 करोड़ रुपये

मई:    +827.43 करोड़ रुपये

अप्रैल:   -395.69 करोड़ रुपये

मार्च:    +373.36 करोड़ रुपये

फरवरी:  +657.46 करोड़ रुपये

जनवरी : +997.22 करोड़ रुपये

(स्रोत: AMFI)

कीमतों को लेकर क्या है ट्रेंड ?

फिलहाल एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 72,500 के करीब कारोबार कर रहा है। घरेलू फ्यूचर मार्केट में 22 मई 2024 को एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बनाया था। इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क जून फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 74,442 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यू ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

इजरायल पर हमास के हमले से ठीक पहले MCX पर सोने का बेंचमार्क फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 5 अक्टूबर 2023 को 56,075 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया था।

घरेलू हाजिर (स्पॉट) बाजार में भी सोना फिलहाल 72,500 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) 23 मई 2024 को 74,222 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर देखा गया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 2,365 डॉलर प्रति औंस के करीब है। ग्लोबल मार्केट में 22 मई 2024 को स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,449.89 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX Jun′24) भी 21 मई 2024 को कारोबार के दौरान 2,454.2 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।

सोने ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर मौजूदा कैलेंडर ईयर की पहली छमाही के दौरान 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया।

पिछले 6 महीने में गोल्ड का प्रदर्शन

जून 2024:             -0.02%

मई 2024:             +2.45%

अप्रैल 2024:           +2.50%

मार्च 2024:            +8.69%

फरवरी 2024:          +0.23%

जनवरी 2024:          -1.14%

(Source: Bloomberg/WGC)

First Published : July 9, 2024 | 4:24 PM IST