Representative Image
बिना नौकरी या इनकम प्रूफ के भी अब लोग आसानी से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने इसके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आधारित सुरक्षित क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह सुविधा उन लोगों के लिए खास है, जिनके पास नियमित इनकम का प्रमाण नहीं है, जैसे गृहिणियां, रिटायर लोग या करियर की शुरुआत करने वाले युवा। इस कार्ड के लिए ग्राहक को अपनी बचत FD में जमा करनी होगी, जिसे बैंक गारंटी के रूप में रखेगा। इसके बदले ग्राहक को उसी FD राशि के आधार पर क्रेडिट लिमिट मिलेगी, जो आमतौर पर FD का 80-90 प्रतिशत होती है। खास बात यह है कि FD पर ब्याज (8.40% तक) मिलता रहेगा और ग्राहक का मूल पैसा सुरक्षित रहेगा।
सुर्योदय बैंक ने दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं:
Suryoday SFB RuPay Select Credit Card – कम से कम ₹1,11,500 की FD पर उपलब्ध।
Suryoday SFB RuPay Platinum Credit Card – केवल ₹1,000 की FD पर भी प्राप्त।
दोनों कार्ड लाइफटाइम फ्री हैं, यानी इनमें कोई जॉइनिंग या रिन्यूअल चार्ज नहीं लगेगा। हर लेन-देन पर 0.5% कैशबैक (प्रति बिलिंग साइकिल ₹3,000 तक) मिलेगा। इसके अलावा डाइनिंग, ट्रैवल और शॉपिंग पर विशेष RuPay ऑफर भी उपलब्ध हैं। यह कार्ड UPI से लिंक किया जा सकता है, जिससे इसे BHIM या किसी भी UPI ऐप से रोजमर्रा के भुगतानों के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। कार्ड वर्चुअल रूप में तुरंत जारी होगा, जिससे ग्राहक इसे पहले दिन से ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
Also Read: PF vs Personal Loan: इमरजेंसी में कौन-सा ऑप्शन बेहतर? एक्सपर्ट्स से समझें
FD सुरक्षित रहते हुए ब्याज देती रहेगी।
उसी FD के आधार पर क्रेडिट लिमिट मिलेगी।
समय पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा।
न्यूनतम 10% भुगतान या 30 दिन में पूरा बकाया चुकाकर ब्याज-मुक्त सुविधा।
भुगतान न करने की स्थिति में बैंक FD से बकाया समायोजित कर लेगा।
सुर्योदय बैंक के चीफ बिजनेस ऑफिसर गौरव पावरा ने कहा कि यह कार्ड केवल एक वित्तीय उत्पाद नहीं, बल्कि ग्राहकों के लिए क्रेडिट सिस्टम का हिस्सा बनने का आसान जरिया है। जिम्मेदारी से इसका इस्तेमाल करने पर लोग धीरे-धीरे व्यापक क्रेडिट इकोसिस्टम में शामिल हो सकेंगे और उन्हें भविष्य में लोन या अधिक क्रेडिट लिमिट पाने में आसानी होगी।