Flipkart Anual Summer Sales: ऑनलाइन बिक्री प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) 17 अप्रैल से 23 अप्रैल तक ‘कूलिंग’ उपकरणों पर वार्षिक समर बिक्री आयोजित करेगा। इसमें एयर कंडीशनर (AC), रेफ्रिजरेटर, एयर कूलर, पंखे जैसे घरेलू उपकरण किफायती दामों पर बेचे जाएंगे।
फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ई-कोम्मेर्स मंच ‘सुपर कूलिंग डेज़ 2024’ का छठा एडिशन ला रहा है। इसमें ग्राहकों को गर्मी से राहत देने के लिए घरेलू उपकरणों को किफायती दामों में बेचा जाएगा। बिक्री को बढ़ावा देने के लिए भुगतान के भी विभिन्न विकल्प पेश किए जाएंगे।
बयान के अनुसार, बिना किसी शुल्क के EMI, अग्रिम भुगतान, उत्पाद मिलने के बाद भुगतान (कैश ऑन डिलीवरी) और ‘फ्लिपकार्ट पे लेटर ईएमआई’ आदि विकल्प उपलब्ध होंगे।