आपका पैसा

Car loan EMI Calculator: 5 साल के ₹10 लाख का कार लोन लेने पर कहां देनी पड़ेगी कितनी EMI? देखें कैलकुलेशन

कार खरीदना आज हर किसी का सपना होता है, लेकिन अधिकतर लोगों के पास एक साथ इतनी जमापूंजी नहीं होती है कि वह नकद देकर कार खरीद सकें।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- April 04, 2025 | 4:17 PM IST

Car loan EMI: आज के समय में कार खरीदना कई लोगों के लिए एक सपना होता है, लेकिन हर किसी के पास इतनी बड़ी रकम एक साथ नहीं होती कि वे नकद में कार खरीद सकें। ऐसे में कार लोन एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आता है। आज अधिकतर लोग कार लोन की मदद से अपने सपने को पूरा करते हैं। लेकिन अगर आप खरीदने की सोच रहे हैं और आप इसके लिए बैंक से 10 लाख रुपये का लोन लेना चाहते हैं तो आप भी एक उधेड़बुन में होंगे कि हर महीने बैंक को कितनी EMI देनी होगी और जब लोन खत्म होगा तो बैंक आपसे कितना ब्याज वसूल चुका होगा। मान लीजिए कि आप ये राशि 5 साल की अवधि के लिए लोन पर लेना चाहते हैं, तो हम आज देश के तीन सबसे बड़े बैंक द्वारा कार लोन पर दी जा रही शुरुआती ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेशन करेंगे और जानेंगे कि हमें हर महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी और अंत में हम बैंक को कितना ब्याज दे चुके होंगे।

सबसे पहले अगर हम बात करें देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की SBI तो 9.20% से शुरू होती है। इसके अलावा प्राइवेट सेक्टर के दो सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक और ICICI बैंक की कार लोन पर शुरुआती ब्याज दर क्रमशः 9.40% और 9.10% से शुरू होती है।

SBI में कितना देना पड़ेगा EMI

SBI भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है और यह कार लोन के लिए किफायती ब्याज दरें ऑफर करता है। SBI की शुरुआती ब्याज दर 9.20%  से शुरू होती है। अब आते हैं कैलकुलेशन पर

P = लोन की मूल राशि = 10,00,000 रुपये

R = मासिक ब्याज दर (Annual Interest Rate ÷ 12)

N = कुल महीनों की संख्या (Loan Tenure in Months) = 60

SBI कैलुकेटर के हिसाब से आपको 5 साल के लिए 10 लाख रुपए के लोन पर हर महीने 20,856 रुपये EMI के रूप में चुकाने होंगे और जब 5 साल बाद आपकी EMI खत्म होगी तो आप कुल 251333 रुपये ब्याज के रूप में दे चुके होंगे।

देश के सबसे बड़े बैंक में कितना EMI?

HDFC बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है, जो कार लोन के लिए थोड़ी ऊंची ब्याज दर ऑफर करता है। HDFC बैंक के कार लोन की शुरुआत 9.40% से शुरू होती है।

P = लोन की मूल राशि = 10,00,000 रुपये

R = मासिक ब्याज दर (Annual Interest Rate ÷ 12)

N = कुल महीनों की संख्या (Loan Tenure in Months) = 60

HDFC बैंक कैलकुलेटर के हिसाब से 10,00,000 रुपये की राशि पर आपको 5 साल तक हर महीने 20,953 रुपये होगी और जब आपका लोन खत्म हो जाएगा तब तक आप बैंक को कुल 2,57,182 रुपये ब्याज के रूप में दे चुके होंगे।

ICICI बैंक में कितना EMI देना होगा?

ICICI बैंक प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और कार लोन के लिए इसकी शुरुआती ब्याज दर SBI से थोड़ी कम और HDFC से थोड़ी ज्यादा है। ICICI बैंक की ब्याज दर 9.10% से शुरू होती है।

P = लोन की मूल राशि = 10,00,000 रुपये

R = मासिक ब्याज दर (Annual Interest Rate ÷ 12)

N = कुल महीनों की संख्या (Loan Tenure in Months) = 60

ICICI बैंक कैलकुलेटर के हिसाब से अगर आप 10 लाख रुपये का लोन 5 साल के लिए लेते हैं तो 9.10% की शुरुआती ब्याज दर के हिसाब से आपको हर महीने 20,807 रुपये चुकाने होंगे जबकि 5 साल बाद जब आपका लोन खत्म होगा तो आप बैंक को 2,48,415 रुपये ब्याज के रूप में दे चुके होंगे।

लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान

कार लोन लेते समय लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे हो सकता है कि आपको ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस आदि में थोड़ा लाभ मिल जाए।

क्रेडिट स्कोर: आपका सिबिल स्कोर जितना अच्छा होगा, ब्याज दर उतनी कम मिल सकती है। ऊपर दी गई दरें शुरुआती हैं, जो आपके क्रेडिट प्रोफाइल के आधार पर बदल सकती हैं।

प्रोसेसिंग फीस: हर बैंक लोन पर प्रोसेसिंग फीस लेता है, जो 0.5% से 1% तक हो सकती है। इसे भी जोड़कर कुल खर्च का हिसाब लगाएं।

प्री-पेमेंट चार्ज: अगर आप लोन को जल्दी चुकाना चाहें, तो कुछ बैंक इसके लिए अतिरिक्त शुल्क लेते हैं। इसे पहले जांच लें।

ऑन-रोड कीमत: लोन आमतौर पर कार की ऑन-रोड कीमत का 80-90% तक मिलता है। बाकी राशि आपको डाउन पेमेंट के रूप में देनी होगी।

(डिस्केलर: यह लेख 10 लाख रुपये के कार लोन की गणना पर आधारित है, जिसमें बैंकों द्वारा दी जा रही शुरुआती ब्याज दर से गणना की गई है। वास्तविक ब्याज दरें, EMI, या शर्तें बैंक की नीतियों, क्रेडिट स्कोर, और बाजार स्थितियों के आधार पर बदल सकती हैं। लोन लेने से पहले बैंक से संपर्क कर सटीक जानकारी और प्रोसेसिंग फीस आदि का पता करें।)

First Published : April 4, 2025 | 4:17 PM IST