आपका पैसा

ब्याज दरों पर यूएस फेड के फैसले से पहले गोल्ड में उफान! MCX पर 89 हजार के करीब, कॉमेक्स में 3,050 डॉलर के पार जाने को बेताब

एमसीएक्स (MCX) पर आज शाम के सत्र में सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट 88,852 रुपये तक ऊपर गया।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- March 18, 2025 | 7:42 PM IST

Gold prices at new all-time high: ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले सोने में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखी जा रही है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार (18 मार्च) को फ्यूचर्स और स्पॉट दोनों में गोल्ड अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे पहले घरेलू और ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को सोना रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया था। घरेलू मार्केट में इस साल अब तक सोना 12 हजार रुपये से ज्यादा यानी 16 फीसदी मजबूत हुआ है। ग्लोबल मार्केट में भी इस दौरान 15 फीसदी की तेजी आई है। गोल्ड में किस कदर तेजी है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि इस बेशकीमती धातु ने ग्लोबल मार्केट में इस साल अब तक 14 दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है।

आज कारोबार के दौरान एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क  कॉन्ट्रैक्ट रिकॉर्ड 88,852 रुपये तक ऊपर गया। पिछले शुक्रवार (14 मार्च) को यह 88,310 के हाई पर पहुंच गया था। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी मंगलवार को सोना 24 कैरेट (999) 88,354 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर देखा गया। ग्लोबल लेवल पर भी यही हाल है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड आज कारोबार के दौरान 3,038.33 डॉलर प्रति औंस के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स तो 3,047.50 डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया।

ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका के मद्देनजर जो अनिश्चतिता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है।

अमेरिकी डॉलर में नरमी भी गोल्ड की कीमतों मे तेजी भर रही है। फिलहाल अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US dollar Index) 4 महीने के अपने लो पर है। इस साल अभी तक अमेरिकी डॉलर इंडेक्स तकरीबन 5 फीसदी कमजोर हुआ है। इस दौरान 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी तकरीबन 26 बेसिस प्वाइंट की गिरावट आई। जब डॉलर कमजोर होता है तो सोना उन खरीदारों के लिए सस्ता हो जाता है जो इसे किसी अन्य करेंसी में खरीदना चाहते हैं। इससे सोने की मांग बढ़ सकती है और कीमतों में इजाफा हो सकता है। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) को घटा देती है।

इजरायल की तरफ से गाजा में हमास के ठिकानों पर किए गए ताजा मिलिटरी स्ट्राइक के बाद मिडिल ईस्ट में जियो पॉलिटिकल टेंशन एक बार फिर बढ़ गया है जिस वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा इन्वेस्टमेंट डिमांड और सेंट्रल बैंकों की खरीदारी भी कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं।

ब्लूमबर्ग से मिले आंकड़ों के मुताबिक ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में सोमवार को लगातार पांचवें दिन इनफ्लो आया। इससे पहले फरवरी के आंकड़े भी बेहद शानदार रहे थे। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के दौरान लगातार तीसरे महीने इन्वेस्टमेंट डिमांड में तेजी देखने को मिली।

ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश फरवरी के दौरान 9.4 बिलियन डॉलर बढ़ा। मार्च 2022 के बाद इन्वेस्टमेंट डिमांड में यह सबसे बड़ी मासिक बढ़ोतरी है। वॉल्यूम /होल्डिंग के लिहाज से इस दौरान निवेश में 99.9 टन की वृद्धि हुई। सोने की कीमतों में तेजी और लगातार तीसरे महीने आए इनफ्लो के दम पर फरवरी 2025 के अंत तक गोल्ड ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानी AUM बढ़कर रिकॉर्ड 306 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। टोटल होल्डिंग भी पिछले महीने के अंत तक 3,353 टन पर दर्ज किया गया जो जुलाई 2023 के बाद सबसे ज्यादा है। जनवरी की तुलना में एसेट अंडर मैनेजमेंट और टोटल होल्डिंग दोनों में कमश: 4.1 फीसदी और 3.1 फीसदी की वृद्धि हुई।

उधर चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) के मुताबिक उसकी तरफ से फरवरी  में 5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार चौथे महीने गोल्ड खरीदा है। फरवरी  के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,290 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5.9 फीसदी है।

यदि ट्रंप की नीतियों की वजह से चीन और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर टकराहट और बढ़ती है तो शायद चीन का केंद्रीय बैंक सोने की खरीद में और तेजी लाए। इस बात की गुंजाइश इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि चीन के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्ड की हिस्सेदारी अभी भी 6 फीसदी के नीचे है। जबकि भारत के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़कर 11 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है। जानकार मानते हैं के बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य (geo-political scenario) के मद्देनजर चीन गोल्ड की हिस्सेदारी को कम से कम 10 फीसदी तक बढ़ाना चाहेगा।

फिलहाल बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) की आज से शुरू हो रही दो दिवसीय मीटिंग पर है। हालांकि रेट में कटौती की गुंजाइश नहीं है फिर भी पोस्ट मीटिंग कमेंट्री का सबको बेसब्री से इंतजार है। यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल 19 मार्च (भारतीय समयानुसार 20 मार्च रात 12.30 बजे) को मीटिंग के बाद ब्याज दरों को लेकर ऐलान करेंगे।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (7 PM IST) 785 रुपये यानी 0.89 फीसदी की मजबूती के साथ 88,808 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 251 रुपये चढ़कर 88,274 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 88,840 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 88,257 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
18 मार्च 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 88,023 88,274 88,840 88,257 88,808 +785 (+0.89%)

Source: MCX (7 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) मंगलवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन (सोमवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 253 रुपये चढ़कर 88,354 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 88,101 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 17 मार्च 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

18 मार्च 2025

(क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 88,101 88,354 +253
गोल्ड 24 कैरेट (995) 87,748 88,000 +252
गोल्ड 22  कैरेट (916) 80,701 80,932 +231
सिल्वर/kg 99,767 100,400 +633

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में आज सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ तेजी है। कारोबार के दौरान आज स्पॉट गोल्ड (spot gold) 3,038.33 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई तक ऊपर और 2999.60 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 3,032.15 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,047.50 डॉलर और 3,008.20 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.03 फीसदी की  तेजी के साथ 3,032.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce) 

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
18 मार्च 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

3,006.10 3,009.40 3,047.50 3,008.20 3,044.60 +38.50 (+1.28%)
18 मार्च 2025 2025 स्पॉट गोल्ड 3,001.22 3,001.22 3,038.33 2,999.60 3,032.15 +30.93 (+1.03%)

Source: Bloomberg (7 PM IST)

 

First Published : March 18, 2025 | 7:36 PM IST