प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के पायलट फेज के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इस फेज में भारत के 730 से अधिक जिलों में बाजार की लीडिंग कंपनियों में 1 लाख से ज्यादा इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। देशभर में डिजिटल कैंपेन कई प्लेटफॉर्म और इन्फ्लुएंसर्स के जरिए एक्टिव रूप से चलाए जा रहे हैं, खासतौर पर उन क्षेत्रों को टारगेट करते हुए जहां इंटर्नशिप के ज्यादा अवसर उपलब्ध हैं। इस बार हर आवेदक अधिकतम तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है।
इस स्कीम की घोषणा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को अपने बजट भाषण में की थी, और इसे 3 अक्टूबर 2024 से लागू किया गया। कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने हाल ही में लोकसभा में बताया कि इस स्कीम के तहत अब तक 28,141 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के अवसर मिल चुके हैं। इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने होगी, जिसमें से कम से कम आधा समय प्रैक्टिकल वर्क एक्सपीरियंस पर केंद्रित रहेगा।
Also read: EPF Calculator: ₹15,000 बेसिक सैलरी, 25 साल उम्र; रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड, समझें कैलकुलेशन
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदकों को निम्नलिखित आवश्यकताओं को पूरा करना होगा-
आयु: आवेदक की उम्र 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
रोजगार स्थिति: आवेदक फुल-टाइम नौकरी में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता: कम से कम कक्षा 10 पास होना जरूरी है। हालांकि, IITs, IIMs जैसे प्रमुख संस्थानों के स्नातक या CA, CMA जैसी प्रोफेशनल योग्यता वाले उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
तकनीकी प्रशिक्षण: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) और कौशल केंद्रों (Kaushal Kendras) में प्रशिक्षित युवाओं के लिए भी यह योजना खुली है।
आय सीमा: जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक है, वे पात्र नहीं होंगे। सरकारी कर्मचारियों के परिवार के सदस्य इस योजना के लिए योग्य नहीं होंगे।
Also read: India vs Pakistan Cricket: अब वो मजा नहीं! एकतरफा मुकाबलों से घटी भारत-पाक मैचों की चमक
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले pminternship.mca.gov.in पर विजिट करें।
स्टेप 2: रजिस्ट्रेशन करें: होमपेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: मोबाइल नंबर दर्ज करें: अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप 4: आवेदन फॉर्म भरें: आवश्यक जानकारी दर्ज करें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5: फॉर्म सबमिट करें: सभी जानकारी जांचने के बाद आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 6: प्रिंटआउट लें: भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।