facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

C2C एडवांस्ड सिस्टम्स IPO से 80% रिटेल निवेशकों ने वापस लिया आवेदन, आखिर क्यों?

SEBI ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को IPO से जुटाई गई राशि के उपयोग की निगरानी के लिए एक एजेंसी बनाने को भी कहा है।

Last Updated- November 28, 2024 | 6:58 PM IST
GK Energy IPO Listing

C2C एडवांस्ड सिस्टम्स के IPO से लगभग 80% व्यक्तिगत निवेशकों ने अपनी बोलियां वापस ले ली हैं। यह कदम कंपनी की लिस्टिंग को नियामकीय चिंताओं के चलते टालने के बाद उठाया गया है।

SEBI ने कंपनी को अपने वित्तीय खातों की जांच के लिए स्वतंत्र ऑडिटर्स नियुक्त करने का निर्देश दिया था। साथ ही, SEBI ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को IPO से जुटाई गई राशि के उपयोग की निगरानी के लिए एक एजेंसी बनाने को भी कहा है।

SEBI के निर्देश के बाद निवेशकों को 99 करोड़ रुपये के IPO से अपनी बोलियां वापस लेने का विकल्प दिया गया। सभी श्रेणियों के लिए बोलियां वापस लेने का यह विकल्प गुरुवार को समाप्त हुआ।

व्यक्तिगत निवेशकों की कैटेगरी में लगभग 4.42 लाख बोलियों में से 3.5 लाख बोलियां वापस ले ली गईं। संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी में सात बोलियां वापस ली गईं, जबकि HNI कैटेगरी में 14,000 से अधिक बोलियां वापस ली गईं।

यह SME IPO अपनी पेशकश से 100 गुना अधिक मांग के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था।

गौरतलब है कि यह दूसरी बार है जब SEBI ने SME कंपनियों की लिस्टिंग से पहले उनकी क्वालिटी को लेकर दखल दिया है।

इस साल की शुरुआत में, BSE ने Trafiksol, जो ट्रैफिक सिस्टम्स के लिए सॉफ्टवेयर प्रदान करती है, की लिस्टिंग रोक दी थी। यह कदम IPO से जुटाई गई राशि के उपयोग और गलत जानकारियों को लेकर चिंताओं के बाद उठाया गया था।

अक्टूबर में, SEBI ने Trafiksol द्वारा पेशकश दस्तावेजों में दी गई जानकारियों की गहन जांच का आदेश दिया। IPO से जुटाई गई राशि को एस्क्रो खाते में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां Trafiksol को उस पर कोई एक्सेस नहीं दी गई।

SEBI ने SME कंपनियों की लिस्टिंग, मुख्य बोर्ड पर ट्रांसफर और अधिक पारदर्शिता के लिए सख्त नियमों का प्रस्ताव दिया है। इन प्रस्तावों में पात्रता शर्तों को सख्त करना, न्यूनतम आवेदन राशि बढ़ाना, प्रमोटरों के लिए लॉक-इन अवधि, मुख्य बोर्ड पर ट्रांसफर के लिए कड़े नियम और सख्त कॉर्पोरेट गवर्नेंस उपाय शामिल हैं।

यह कदम तब उठाया गया जब SEBI को IPO से जुटाई गई राशि का दुरुपयोग, संबंधित पक्षों के साथ लेन-देन के जरिए कीमतें बढ़ाने और निवेशकों के बीच सकारात्मक भावना पैदा करने के लिए फर्जी लेन-देन के मामले मिले।

First Published - November 28, 2024 | 6:40 PM IST

संबंधित पोस्ट