facebookmetapixel
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अफवाहों का किया खंडन, आईसीसी के अल्टीमेटम की खबरें निराधारकेरल के वायनाड में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत, AI से चलने वाला डिजिटल न्यायालय सिस्टम लागूएक्स की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट सरकार, अश्लील सामग्री रोकने की दी चेतावनीनेतन्याहू ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, दोनों नेताओं ने आतंक से लड़ने का संकल्प लियारविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारी

कमजोरी बरकरार… 421 अंक लुढ़का सेंसेक्स

Last Updated- December 08, 2022 | 4:40 AM IST

गुरुवार के कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स दोपहर 2 बजकर 50 मिनट तक 421 अंकों की गिरावट के साथ 8353 अंकों तक फिसल गया।


आईसीआईसीआई बैंकों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है। इसके शेयर 10 फीसदी गिरावट के साथ 313रुपये पर पहुंच गये। वहीं स्टरलाइट और रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भी कमजोर हुए। इनके शेयरों में लगभग 9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई और यह क्रमश: 198रुपये व 181रुपये पर आ गये।

टाटा पॉवर और मारुति 8 फीसदी गिरावट के साथ क्रमश: 622रुपये व 475रुपये पर खिसक गये। इसके अलावा एचडीएफसी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस और डीएलएफ के शेयरों में कमजोरी आई। इनके शेयर 7 फीसदी कमजोरी के साथ क्रमश: 1269रुपये, 424रुपये, 1055रुपये और 209रुपये पर पहुंच गये।

जयप्रकाश एसोसिएट्स और एचडीएफसी बैंक लगभग 7 फीसदी गिरावट के साथ 59रुपये व 827रुपये पर आ गये। वहीं टाटा मोटर्स 5.8 फीसदी गिरावट के साथ 127रुपये पर आ गये। इसके अलावा इंफोसिस के शेयरों में 5 फीसदी की कमजोरी आने से 1114रुपये पर पहुंच गये।

ग्रासिम और भारती एयरटेल 4 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 890रुपये व 586रुपये पर आ गये। हालांकि एनटीपीसी के शेयरों ने बढ़त हासिल की और 1 फीसदी की बढ़त के साथ इसके शेयर 137रुपये पर पहुंच गये।

सेंसेक्स में लुढ़कने वाले शेयरों का मजमा लगा रहा। कुल 2490 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1949 गिरे, 474 बढ़े और उर्वरित शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

First Published - November 20, 2008 | 4:40 PM IST

संबंधित पोस्ट