बराक ओबामा द्वारा अमरीका के 44वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने का खासा असर वॉल स्ट्रीट पर नहीं दिखाई दिया और मंगलवार के कारोबार में वॉल स्ट्रीट लुढ़क गया।
डाऊ जोंस 332 अंकों की गिरावट के साथ 7979 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नैसडैक 88 अंकों की गिरावट के साथ 1441 के स्तर पर बंद हुआ।
भारतीय एडीआरों में भी गिरावट का रुख रहा। आईसीआईसीआई बैंक 13 फीसदी की गिरावट के साथ 14.66 डॉलर पर बंद हुआ, और एचडीएफसी बैंक 11 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 55.06 डॉलर पर बंद हुआ।
इंफोसिस, जेनपैक्ट, स्टरलाइट, सत्यम, विप्रो, एमटीएनएल, टाटा मोटर्स, डॉ रेड्डीज और टाटा कम्युनिकेशंस भी 4-8 फीसदी लुढ़क गये।