बाजार

फंडों की लार्जकैप सूची में वरुण बेवरिजेज, एबीबी इंडिया शामिल

Published by
अभिषेक कुमार
Last Updated- January 04, 2023 | 10:45 PM IST

वरुण बेवरिजेज, एबीबी इंडिया, पेज इंडस्ट्रीज और चार अन्य कंपनियां एमएफ उद्योग की लार्जकैप कंपनियों की सूची में जगह बनाने में कामयाब रही हैं। 2022 के पिछले 6 महीनों में शेयर कीमतों में शानदार तेजी के बाद इन कंपनियों को इस सूचकांक में जगह मिली है। इन कंपनियों ने मुथूट फाइनैंस, पेटीएम और बंधन बैंक जैसे शेयरों की जगह ली है, जिन्हें मिडकैप श्रेणी में रखा गया है।

आंकड़ों से पता चलता है कि वरुण बेवरिजेज जुलाई-दिसंबर की अवधि में 67 प्रतिशत और एबीबी इंडिया 17 प्रतिशत चढ़ा था। सूची में शामिल होने वाले पीआई इंडस्ट्रीज और ट्रेंट जैसे अन्य शेयरों में 34 प्रतिशत और 26 प्रतिशत के बीच तेजी आई। 2022 की दूसरी छमाही में सूचीबद्ध हुईं सभी कंपनियों (पीरामल फार्मा को छोड़कर, जिसने मिडकैप सूची में जगह बनाई है) को स्मॉलकैप में रखा गया था।

भारत में म्युचुअल फंडों के संगठन (एम्फी) हरेक छह महीने में शेयरों मे फेरबदल के बाद सूची जारी करता है। संपूर्ण बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में शुरुआती 1-100 में शामिल शेयरों को लार्जकैप, 101-250 दायरे के बीच आने वाले शेयरों को मिडकैप, और 251 से ऊपर के शेयरों को स्मॉलकैप के तौर पर वर्गीकृत किया जाता है। इसके परिणामस्वरूप, अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रमुख मिडकैप को ऐसे हरेक बदलाव के बाद लार्जकैप सूची में शामिल किया जाता है और कमजोर प्रदर्शन वाले लार्जकैप को मिडकैप श्रेणी में स्थानांतरित किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Closing Bell: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक से अधिक लुढ़ककर 61,000 के नीचे हुआ बंद

लार्जकैप शेयर के तौर पर पात्र होने के लिए न्यूनतम बाजार पूंजीकरण पिछले शेयर पुन: वर्गीकरण के दौरान 47,460 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 48,900 करोड़ रुपये किया गया। मिडकैप के मामले में, न्यूनतम बाजार पूंजीकरण सीमा 16,440 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 16,800 करोड़ रुपये की गई है। आईआईएफएल सिक्योरिटीज द्वारा कराए गए विश्लेषण से पता चलता है कि स्मॉलकैप से मिडकैप सूची में जाने वाले शेयर हैं टिमकेन इंडिया, मेट्रो ब्रांड्स, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, आदि।

First Published : January 4, 2023 | 10:45 PM IST